ADVERTISEMENTREMOVE AD

PBKS VS RR: धवन का तूफान, एलिस की फिरकी में फंसा राजस्थान, 5 रन से जीता पंजाब

Rajasthan Royals vs Punjab Kings: पंजाब के 197 रन के जवाब में राजस्थान की टीम 192 रन ही बना पायी.

Published
IPL 2024
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

IPL 2023 के रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 5 रनों से हरा दिया. पंजाब के 198 रन का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 192 रन ही बना सकी. RR की तरफ से कप्तान संजू सैमसन ने सबसे अधिक 42 रन की पारी खेली.

  • IPL Points Table में टॉप पर पहुंची गुजरात टाइटंस

  • IPL Purple Cap की रेस में चेन्नई के मार्क वुड सबसे ऊपर

  • IPL Orange Cap की रेस में ऋतुराज गायकवाड़ सबसे आगे

ADVERTISEMENTREMOVE AD

धवन और सिंह ने खेली तूफानी पारी

इससे पहले राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया. लेकिन पंजाब के कप्तान शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह ने जल्द ही उनके फैसले को गलत साबित कर दिया. दोनों ओपनर्स ने पॉवरप्ले के पहले 6 ओवर में ही ताबड़तोड़ 63 रन बना डाले. धवन (नाबाद 86 रन) और सिंह (60 रन) के बीच 56 गेंद में 90 रन की साझेदारी हुई.

जितेश शर्मा ने दिया कप्तान धवन का साथ

हाालंकि, प्रभसिमरन सिंह के आउट होने के बाद बैटिंग करने आये भानुका राजपक्षे एक रन बनाकर रिटार्यड हो गये. इसके बाद आये विकेटकीपर जितेश शर्मा ने कप्तान धवन का बखूबी साथ दिया और दोनों के बीच पांच ओवर में 67 रन की साझेदारी हुई, जिसके दम पर पंजाब की टीम निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 197 रन बना पाई.

राजस्थान के गेंदबाजों ने किया निराश

राजस्थान की तरफ से जेसन होल्डर सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने चार ओवर 29 रन देकर दो विकेट लिये. वहीं, रविचंद्र अश्विन भी चार ओवर 25 रन देकर एक विकेट लेने में सफल रहे. लेकिन इन दोनों के अलावा अन्य कोई गेंदबाज पंजाब को मुश्किल में डालने में असफल रहा. युजवेंद्र चहल ने एक विकेट जरूर लिया लेकिन इसके लिये उन्होंने 50 रन खर्च कर डाले.

गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी राजस्थान ने किया निराश

198 रन का पीछा करने उतरी राजस्थान टीम की शुरुआत बहुत खराब रही. यशस्वी जायसवाल और रविचंद्र अश्विन दोंनों ने बहुत निराश किया. अश्विन बिना खाता खोले और जायसवाल 11 रन बनाकर आउट हो गये. इसके बाद बैटिंग करने आये जोस बटलर भी 19 रन बनाकर चलते बने. हालांकि, कप्तान संजू सैमसन ने कुछ संघर्ष जरूर किया लेकिन उन्हे भी नाथन एलिस ने पवेलियन की राह दिखा दी.

0

शिमरोन हेटमायर का संघर्ष गया बेकार

इसके बाद देवदत्त पडिक्कल (21 रन) और रियान पराग (20 रन) ने कुछ देर टिकने की कोशिश की लेकिन वो भी जल्दी चलते बने. हालांकि, शिमरोन हेटमायर (36 रन) ने अंत में कुछ आकर्षक शॉट लगाये लेकिन वो भी टीम को जीत की दहलीज नहीं ले जा पाये.

बैटिंग के बाद बॉलिंग में पंजाब ने दिखाया दम

पंजाब किंग्स ने बैटिंग के बाद गेंदबाजी भी बहुत शानदार की. नाथन एलिस ने चार और अर्शदीप सिंह ने दो विकेट लिये. आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे, लेकिन सैम कुरेन ने शानदार गेंदबाजी की और सिर्फ दस रन दिये, जिसके दम पर पंजाब ये मुकाबला जीतने में सफल हुआ.

Rajasthan Royals vs Punjab Kings: पंजाब के 197 रन के जवाब में राजस्थान की टीम 192 रन ही बना पायी.

नाथन एलिस ने चार विकेट लिये.

(फोटो-IPL/ट्विटर)

ये खिलाड़ी आज खेले

राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम: संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल.

पंजाब किंग्स(PBKS) की टीम: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, सैम कुरेन, सिकंदर रजा, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×