ADVERTISEMENTREMOVE AD

Mukesh Chaudhary कौन हैं ? जिन्होंने रोहित शर्मा को किया 0 पर आउट

मुकेश चौधरी ने मुंबई के खिलाफ 3 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चेन्नई और मुंबई का मुकाबला हमेशा बड़ा माना जाता है. आज के आईपीएल(IPL) के 33वें मुकाबले में चेन्नई और मुंबई आमने-सामने हैं. मैच से पहले लगा था कि मुकाबला शानदार होगा लेकिन चेन्नई के एक खिलाड़ी मुंबई की आधी टीम को 85 रन के अंंदर पवेलियन भेजने का काम किया. जी हां, हम बात कर रहे हैं मुकेश चौधरी की जिन्होंने पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा को आउट किया. रोहित शर्मा अभी अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे.

पहले तीन ओवरों में ही मुकेश तीन बल्‍लेबाजों के विकेट निकाल चुके थे. कप्‍तान रोहित शर्मा और दूसरे सलामी बल्‍लेबाज ईशान किशन को उन्‍होंने पहले ही ओवर में चलता किया. इसके बाद अपने दूसरे ओवर के दौरान मुकेश ने देवाल्ड ब्रेविस को भी आउट कर दिया. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर यह मुकेश चौधरी हैं कौन जिन्‍होंने मुंबई खेमे में भूकंप ला दिया है. चलिए जानते हैं इनके बारे में

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन हैं मुकेश चौधरी

मुकेश चौधरी का जन्म राजस्थान के भीलवाड़ा में हुआ. मुकेश क्रिकेट महाराष्ट्र के लिए खेलते हैं. घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के बाद ही उन्हें आईपीएल ऑक्‍शन के दौरान चेन्‍नई फ्रेंचाइजी ने मौका दिया है. मुकेश चौधरी को सीएसके ने 20 लाख रूपये में खरीदा था. साल 2017 में मुकेश ने रणजी ट्रॉफी के माध्‍यम से घरेलू क्रिकेट में डेब्‍यू किया था. तभी से वो शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं.

मुकेश चौधरी की इस से पहले नेट गेंदबाजी के लिए यूज किया जा रहा था. दीपक चाहर के चोटिल होने के बाद जब वह आईपीएल से बाहर हो गए तब चेन्नई ने प्लेइंग इलेवन में मुकेश को शामिल किया. आईपीएल ऑक्‍शन के दौरान चेन्‍नई फ्रेंचाइजी ने मौका दिया है. साल 2017 में मुकेश ने रणजी ट्रॉफी के माध्‍यम से घरेलू क्रिकेट में डेब्‍यू किया था. तभी से वो शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं

साल 2021 की विजय हजारे ट्रॉफी (50 ओवर घरेलू टूर्नमेंट) में वह महाराष्ट्र के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे.

विराट कोहली को भी कर चुके है ंआउट

12 अप्रैल को खेले गए बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में मुकेश चौधरी ने विराट कोहली को आउट किया था.उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को पविलियन भेजा था. चौधरी के लिए यह वाकई बहुत बड़ा दिन था. डीवाई पाटील स्टेडियम पर यह विकेट हासिल करने के बाद उनके चेहरे की खुशी देखते ही बनती थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×