ADVERTISEMENTREMOVE AD

BPSC 32 Judicial Main exam 2023: बीपीएससी ने 32वीं जुडिशल मेंस परीक्षा का शेड्यूल जारी किया, ऐसे करें चेक

BPSC 32 Judicial Main exam 2023: बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक बीपीएससी 32वीं न्यायिक सेवा मेंस एग्जाम 2023, 25 नवंबर से 29 नवंबर तक आयोजित की जाएगी.

Published
जॉब्स
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

BPSC 32 Judicial Main Exam 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 32वीं बिहार न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा 2023 के लिए शेड्यूल जारी कर दिया हैं. जिन उम्मीदवारों ने मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया है. वें आधिकारिक साइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर शेड्यूल चेक व डाउनलोड कर सकते हैं. इस एग्जाम के जरिए राज्य में कुल 154 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक बीपीएससी 32वीं न्यायिक सेवा मेंस एग्जाम 2023, 25 नवंबर से 29 नवंबर तक आयोजित की जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुख्य परीक्षा का शेड्यूल चेक करें

  • बीपीएससी 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा. पहली पाली सुबह 09 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक चलेगी. जबकि दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित होगी.

  • 25 नवंबर 2023 को पहली पाली में सामान्य हिंदी परीक्षा, जबकि दूसरी पाली में सामान्य अंग्रेजी का पेपर होगा.

  • 26 नवंबर 2023 को पहली पाली में सामान्य ज्ञान व दूसरी पाली में प्रारंभिक सामान्य विज्ञान का पेपर होगा.

  • 27 नवंबर 2023 को पहली पाली में साक्ष्य और प्रक्रिया का कानून और दूसरी में भारत का संवैधानिक और प्रशासनिक कानून का पेपर होगा.

  • 28 नवंबर 2023 को प्रथम पाली में हिंदू लॉ और मुहम्मदन लॉ और द्वितीय पाली में संपत्ति और इक्विटी के मूलधन के हस्तांतरण का कानून, ट्रस्ट का कानून और विशिष्ट राहत.

  • 29 नवंबर 2023 को पहली पाली में अनुबंध का कानून और टॉर्ट्स और दूसरी में वाणिज्यिक कानून का पेपर आयोजित किया जाएगा.

0

BPSC 32 Judicial Main Exam Admit Card 2023: एडमिट कार्ड कब जारी होंगे

बीपीएससी 32वीं न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा 2023 के लिए प्रवेश पत्र बिहार लोक सेवा आयोग के आधिकारिक पोर्टल https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर एग्जाम शुरू होने से एक सप्ताह पहले जारी किए जाएंगे.

आयोग ने बताया कि हॉल टिकट डाक के माध्यम से नहीं भेजे जाएंगे, अभ्यर्थियों को पोर्टल पर जाकर खुद डाउनलोड करना होगा. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×