IBPS Clerk Recruitment 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने क्लर्क भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 6000 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई 2023 से शुरू होगी जबकि आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 जुलाई है. जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट ibps.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपए रखा गया है. जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपए रखा गया है.
आयु सीमा
आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2023 के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष तक की गई है. इस भर्ती में आयु की गणना 1 जुलाई 2023 को आधार मानकर की जाएगी. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया
अभ्यार्थियों का चयन प्रीलिम्स, मेंस, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं.
योग्यता
जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने वाले हैं उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए और कंप्यूटर ऑपरेटिंग का ज्ञान होना चाहिए.
IBPS Clerk Recruitment 2023: ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
अब नोटिफिकेशन लिंक 'Click here to apply Online for 'CRP Clerk-XIII for vacancies of 2024-2025' पर क्लिक करें.
अब 'new registration' पर क्लिक करें.
फिर एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
इसके बाद डाक्यूमेंट अपलोड करें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें.
अंत में एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.
कब होगी परीक्षा
प्रीलिम्स परीक्षा 26, 27 अगस्त और 9 सितंबर, 2023 को आयोजित की जा सकती है. जो लोग प्रीलिम्स परीक्षा क्वालीफाई करेंगे, उन्हें 7 अक्टूबर, 2023 को निर्धारित आईबीपीएस क्लर्क मेन्स 2023 के लिए बुलाया जाएगा. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र, परीक्षा समय और निर्देश के लिए एक सप्ताह पहले सूचित किया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)