पंजाब में मास्टर कैडर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है. भर्ती बोर्ड की तरफ से यह निर्णय देश में जारी लॉकडाउन के कारण लिया गया है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अब 15 अप्रैल से बढ़ाकर 5 मई 2020 कर दी गई है. अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो आप इन पदों के लिए 5 मई 2020 तक अप्लाई कर सकते हैं.
सर्व शिक्षा अभियान पंजाब ने राज्य के शिक्षा विभाग में मास्टर कैडर में रिक्त 2182 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया था. आवेदन की प्रक्रिया 2 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च तक चलनी थी. लेकिन कोरोना के चलते पहले 14 अप्रैल तक देश को लॉकडाउन कर दिया गया. जिसके कारण आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दी गई थी. इसके बाद लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए फिर बढ़ा दिया गया तो इसे देखते हुए बोर्ड ने भी आवेदन की अंतिम तिथि 5 मई कर दी.
महत्वपूर्ण दिनांक
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 02-03-2020
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 5 मई 2020
कुल पद संख्या – 2182 पद
- हिंदी-40 पद
- पंजाबी-60 पद
- सामाजिक अध्ययन-52 पद
- गणित-450 पद
- विज्ञान-700 पद
- अंग्रेजी-880 पद
शैक्षिक योग्यता
उमीदवार मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से स्नातक (संबंधित विषय में) और बीएड होना चाहिए.
आयु सीमा
इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2020 को 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.
आवेदन शुल्क
- जनरल और अन्य श्रेणी के लिए 1000 रुपये
- एससी / एसटी के लिए श्रेणी 500 रुपये
- भूतपूर्व सैनिक कोई शुल्क नहीं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)