UPSC CSE 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा 2022 के लिए आधिकारिक अधिसूचना आज किसी भी समय जारी कर सकता है. अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से डाउनलोड की जा सकती है.
योग्य उम्मीदवार यूपीएससी सीएसई 2022 के लिए अपने ऑनलाइन आवेदन आज से 22 फरवरी तक आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जमा कर सकेंगे.
इस साल के लिए जारी हुए परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, UPSC CSE प्रारंभिक परीक्षा 2022, 5 जून (रविवार) को आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) सहित अन्य अखिल भारतीय सेवाओं के लिए अफसरों का चयन किया जाएगा.
योग्यता
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ इंस्टीट्यूट से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए.
बैचलर डिग्री पाठ्यक्रम की अंतिम परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आवेदन फॉर्म भर सकते हैं, ऐसे उम्मीदवारों को सिविल सेवा (मुख्य परीक्षा) का फॉर्म भरते समय बैचलर डिग्री प्राप्त होने का प्रमाण देना होगा.
आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 32 साल से कम होनी चाहिए. वहीं अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 3 साल और एससी/ एसटी को 5 साल और शारीरिक अशक्त श्रेणी के उम्मीदवारों को 10 साल की छूट प्राप्त है.
महत्वपूर्ण तारीखें
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 (प्रीलिम्स) के लिए नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख 2 फरवरी, 2022.
आवेदन की अंतिम तिथि - 22 फरवरी, 2022.
प्रीलिम्स परीक्षा की तिथि - 5 जून, 2022.
मुख्य परीक्षा की तिथि - 16 सितंबर 2022.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)