ADVERTISEMENTREMOVE AD

आनंद महिंद्रा ने गैर जिम्‍मेदार न्यूज चैनलों से कहा-शर्म करो

टीवी चैनलों के रवैये से नाराज हुए आनंद महिंद्रा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पुलवामा हमले के बाद से न्यूज चैनलों की रिपोर्टिंग और कार्यक्रमों को लेकर सोशल मीडिया में बहुत गुस्सा दिख रहा था. लेकिन पहली बार इसमें एक बड़ा नाम आनंद महिंद्रा भी जुड़ गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
आनंद महिंद्रा के गुस्से की वजह बनी एयरफोर्स के पायलट अभिनंदन वर्तमान की रिहाई के ऐलान के बाद चैनलों की गैरजिम्मेदार और लापरवाही भरी रिपोर्टिंग.

आनंद महिंद्रा ने न्यूज चैनलों को बोल ही दिया कि बहुत सब्र किया पर अब पानी सिर के ऊपर जा रहा है अब तो बोलना ही पड़ेगा और जब भारत के सैनिक जीवन-मौत की जंग में फंसे हों, तब तो ऐसी गैर जिम्मेदारी वाली हरकत मत करो.

आनंद महिंद्रा को गुस्सा क्यों आया?

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के अभिनंदन वर्तमान को छोड़ने के ऐलान के तुरंत बाद चैनलों ने चिल्लाना शुरू कर दिया कि दबाव में झुक गया पाकिस्तान, अभिनंदन को छोड़ने को मजबूर हुआ पाकिस्तान. महिंद्रा ने ट्वीट किया, ''अभी वायुसेना का जांबाज सुरक्षित भारत नहीं पहुंचा और सबका मुख्य लक्ष्य होना चाहिए कि अपने वीर सैनिक को सुकुशल देश पहुंचने दें. अभी सेलिब्रेशन का वक्त नहीं आया है. अरनब प्लीज हमें हर हालत में संयम रखना चाहिए.''

0

भड़काऊ और उन्मादी क्यों हो रहे हैं चैनल?

महिंद्रा के ट्वीट पर मीडिया की गैर जिम्मेदारी वाले रवैये को फटकारने वालों की लाइन लग गई. सबकी यही शिकायत थी कि भड़काऊ ही नहीं, संवेदनशील मामलों को भी उजागर करके सुरक्षा को मीडिया खतरे में डाल रहा है.

टीवी चैनलों में ये चल क्या रहा है?

ये कहना बड़ी बात नहीं होगी कि पुलवामा हमले के बाद से टीवी मीडिया का सबसे घिनौना और हास्यास्पद चेहरा सामने आया है. पाकिस्तान से बदला, टीवी स्टूडियो को वॉर रूम बनाकर एंकर का खिलौने वाली बंदूक लेकर एंकरिंग करना, ये सब हमने बीते 13-14 दिनों में टीवी पर देखा है.

युद्ध को जाने क्या समझ बैठे हैं हमारे स्टूडियो के शूरवीर. ये कुछ नमूने देखिए बीते दिनों के न्यूज चैनलों पर चले प्रोग्राम के...

  • 01/03
    (फोटो: ट्विटर)
  • 02/03
    (फोटो: ट्विटर)
  • 03/03
    (फोटो: ट्विटर)

यही नहीं भारत के जांबाज पायलट अभिनंदन वर्तमान ने पाकिस्तान के कब्जे में रहते हुए भी अपना नाम बताने के अलावा कोई जानकारी नहीं दी, लेकिन भारत के न्यूज चैनलों ने उनकी और उनके परिवार की पूरी जानकारी खोल दी. लेकिन इन चैनलों को कौन समझाए. मीडिया की हरकतों पर सोशल मीडिया में खासतौर पर रह रहकर गुस्सा बताया जा रहा है. हां, ऐसा पहली बार हुआ है कि आनंद महिंद्रा जैसी संजीदा हस्‍ती ने खुलकर मीडिया को लताड़ लगाई है. क्या न्यूज चैनल सुनेंगे और समझेंगे?

ये भी पढ़ें-

तापसी पन्नू को मीडिया पर आया गुस्सा, पूछा- ये कैसी रिपोर्टिंग है?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×