ADVERTISEMENTREMOVE AD

वित्तमंत्री के बजट 2018 को सोशल मीडिया पर कहा गया ‘पकौड़ा बजट’

मोदी सरकार का ये चौथा बजट ट्विटर पर ‘पकौड़ा बजट’ के नाम से ट्रैंड हो रहा है

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में फाइनेंशियल ईयर 2018-19 का आम बजट गुरुवार को पेश किया. इस दौरान अलग-अलग सेक्टर में कई घोषणाएं की गई. मिडिल क्लास और लोअर मिडिल क्लास को उम्मीद थी कि आम चुनाव 2019 से पहले के इस बजट में मोदी सरकार की तरफ से उन्हें कई तोहफे मिलेंगे लेकिन बजट पेश होने के बाद से आम लोग कुछ ज्यादा खुश नहीं हैं बल्कि मोदी सरकार का ये चौथा बजट ट्विटर पर ‘पकौड़ा बजट’ के नाम से ट्रैंड हो रहा है. आम बजट को लेकर ट्विटर पर बैठे लोग मोदी सरकार को ट्रोल करने में लगे हैं.

अब अगर आप सोच रहे हैं कि ये ‘पकौड़ा’ शब्द कहां से आया तो आपको बता दें कि हाल ही में पीएम मोदी ने जी न्यूज टीवी चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में कहा था कि सड़क पर पकौड़ा बेचना भी एक तरह का रोजगार है, तभी से ही प्रधानमंत्री को उनके इस बयान के लिए सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया. खैर, फिलहाल हम आपको दिखाते हैं कुछ ऐसे ‘पकौड़ा’ ट्वीट्स जिन्हें देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी.

मोदी सरकार का ये चौथा बजट ट्विटर पर ‘पकौड़ा बजट’ के नाम से ट्रैंड हो रहा है
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अंकिता शाह नाम से एक ट्विटर हैंडल ने चक्कर खाकर गिरते कपिल मिश्रा का फोटो लगाया है और लिखा कि, “पकौड़ा बजट देखने के बाद मिडिल क्लास का ये रिएक्शन होगा”

लॉजिकल बिहारी नाम से ट्विटर हैंडल ने राहुल गांधी का फटे हुए कुर्ते वाला फोटो डालकर लिखा है कि मिडिल क्लास की हालत अब ऐसी ही है.

बॉबी सिंह नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि, “ यारों बजट के लिए चिंता मत कीजिए, युवाओं के लिए अभी लाखों नौकरियां निकलने वाली हैं” इस मैसेज के साथ उन्होंने एक पोस्टर का फोटो डाला है जिसमें लिखा है- प्रधानमंत्री चाय-पकौड़ा उज्ज्वल भविष्य रोजगार योजना

इसके अलावा भी आम बजट की घोषणा के बाद लोग लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Budget 2018: अलग-अलग सेक्टर में लिए गए बड़े फैसलों का पूरा ब्योरा

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×