सेवा में,
जबरदस्ती के भाईजान
बीइंग हीमैन
बांद्रा के हीरो,
मुंबई
विषय: चीरहिरण किसने किया
डियर सलमान,
"आशा करता हूं जोधपुर में आपका 2 दिन 2 रातों का जेल वेकेशन पैकेज अच्छा रहा होगा. अब जब आप जेल से निकलकर वापस मुंबई आ गए हैं, तो मैंने सोचा क्यों न आपको चिट्ठी के माध्यम से हैलो ब्रदर बोल दूं. चूंकि आपकी यादाश्त की ट्यूबलाइट अक्सर बंद हो जाती है. याद दिला दूं कि ये सिलसिला 20 साल पहले शुरू हुआ था, जब आप फिल्म की शूटिंग से ज्यादा काले हिरण की शूटिंग में इंटरेस्टेड हो गए थे. वो दिन है और आज का दिन है, कि शाकाहारी सेना सल्लू भाई को खाने दौड़ रही है."
गौर करने वाली बात ये है कि बेकरी के फुटपाथ पर सोते हुए इंसान की डबलरोटी बनाने कि इतनी सजा नहीं मिली, जितनी जानवर मारने की मिली. अब ये भी तो नही कह सकते हैं कि आपकी एसयूवी की तरह बंदूक भी ड्राइवर चला रहा था. आप तो सिर्फ घोड़े पर बैठे थे.
मेरे ख्याल से आपको केजरीवाल फॉर्मूला अपना लेना चाहिए था, काले हिरण से रिटेन में माफी मांग लेते तो मामला इतना लंबा नहीं खींचता. वैसे इतिहास गवाह है कि हिरण के चक्कर में कभी किसी का भला नहीं हुआ है. हिरण के हिस्से का तीर श्रवण कुमार को लग गया था, रावण के मामा मारीच गोल्डन हिरण बने तो घास की जगह तीर खाना पड़ा.
आप काले हिरण के चक्कर में फंसे तो कोई गोल्डन हिरण के चक्कर में फंसा. कुल मिलाके हिरण जहां भी आए, किस्मत खराब ही होती है. फिर चाहे वो सलमान हों या हिरण कश्यप हो. वैसे आपने तो 2 दिन के जेल को ऐसे ही झेल लिया, लेकिन बॉलीवुड में तूफान आ गया था, घर के इकलौते कमाऊ इंसान को जेल हो जाए, तो घर कैसे चलेगा बाकियों का, अगर आप कानून की नजरों में वॉटेंड हो जाते तो आपकी हर पुरानी फिल्म का पार्ट 2 कैसे बनता? एक्टिंग के नाम पर आप कैमरे पर एहसान कैसे करते?
आपकी फिल्मों के कुछ एक प्रोड्यूसर तो बर्बादी से बचने के लिए अपनी पूरी यूनिट और कैमरे के साथ हिरण की शूटिंग करके जेल जाने के लिए तैयार हो गए थे. वो तो मुंबई में हिरण सिर्फ हीरा नंदानी में है वर्ना टाइगर अंदर है का मुहूर्त शॉट जेल में होता, लेकिन सल्लू भाईजान आपसे झूठ क्या कहूं, कुछ लोग थे बॉलीवुड में जिन्होंने आपके जेल जाने पे एक भी आंसू नहीं बहाया.
विवेक अप रॉय ने पूरे दो दिन पार्टी की है और हरजीत सिंह ने लगातार 2 दिन सैड सॉन्ग गाकर अपनी खुशियां बयां की हैं. इनकी नफरत भरी आंखों ने सिर्फ आपका दिल देखा, आपका एनजीओ नहीं. मतलब आपकी हरकत देखी आपका दिल नहीं..
मैं तो यही उम्मीद करता हूं, कि आप और तरक्की करें, लोगों का भला करें, खूब फिल्में बनाएं और एक्टिंग की कोशिश बरकरार रखें.
आपके सितारेपन और आपकी फिल्मों से ग्रस्त
अनंत
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)