ADVERTISEMENTREMOVE AD

रामदेव के देसी व्हाट्सऐप ‘किंभो’ में होंगे ये ‘संस्कारी’ फीचर्स?  

देखिए बाबा रामदेव का ‘किंभो’ कैसे और कितना संस्कारी हो सकता है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जब योगगुरु और कारोबारी बाबा रामदेव ने हाल ही में बीएसएनएल के सहयोग से पतंजलि सिम कार्ड लॉन्च किया, तो जनता हैरान थी. लेकिन उनके पिटारे में एक सरप्राइज और था- व्हाट्सएप के कम्पीटिशन में एक देसी मैसेजिंग ऐप. पतंजलि सिम कार्ड मार्केट में कब उपलब्ध होगा या इसे कैसे खरीदें, इस बारे में अभी भी कुछ साफ नहीं है. लेकिन 'किंभो' ऐप हर किसी के लिए है. और 'किंभो' का क्या मतलब जानते हैं? यह 'व्हाट्स अप' का ही संस्कृत नाम है, जिसका मतलब है- 'कैसे हैं आप'. ये चालाकी चल पाएगी?

पतंजलि कम्युनिकेशंस के ब्रांड के तहत लॉन्च किया गया ये ऐप सौ प्रतिशत 'स्वदेशी' ऐप होने का दावा करती है. इस ऐप के बारे में रिपोर्ट्स हैं कि ये  एक पुरानी, मेड-इन-अमेरिका मैसेजिंग ऐप की कॉपी है. और साथ ही इसमें सुरक्षा के लिहाज से गंभीर खामियां हैं.

अगर वाकई ये ऐप दूसरे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स से अलग है, तो यहां देखिए कि 'किंभो' कैसे और कितना संस्कारी हो सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाबाजी वाले इमोजी

देखिए बाबा रामदेव का ‘किंभो’ कैसे और कितना संस्कारी हो सकता है.
0

स्वच्छ चैट

देखिए बाबा रामदेव का ‘किंभो’ कैसे और कितना संस्कारी हो सकता है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑटो-करेक्ट नहीं, अग्निपरीक्षा

देखिए बाबा रामदेव का ‘किंभो’ कैसे और कितना संस्कारी हो सकता है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

योग GIF

देखिए बाबा रामदेव का ‘किंभो’ कैसे और कितना संस्कारी हो सकता है.

तो आप क्या सोचते हैं? बाबा रामदेव के मैसेजिंग ऐप के अंदर और क्या-क्या फीचर हो सकते हैं? नीचे अपने मजेदार कमेंट्स में हमें बताइए.

ये भी पढ़ें- VIRAL VIDEO: जानिए कौन हैं रातों-रात स्टार बने ये ‘डांसिंग अंकल’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×