वर्ल्ड कप क्रिकेट से पहले क्वीन एलिजाबेथ ने इसमें हिस्सा लेने वाली सभी टीमों के कप्तानों से मुलाकात की थी. पाकिस्तान के कप्तान सरफराज इसमें सलवार कमीज पहन कर गए थे और इसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई थी. अब एक बार फिर मुलाकात की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर अनिल कपूर की वजह से चर्चा में है.
मजनूं भाई की पेंटिंग फिर हुई सोशल मीडिया पर वायरल
दरअसल, बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक मीम शेयर की थी. इसमें क्वीन ऐलिजाबेथ के साथ सभी 11 टीम के कप्तान नजर आ रहे हैं. इसके पीछे एक तस्वीर लगी है जो फिल्म 'वेलकम' के मजनूं भाई की बनाई पेटिंग जैसी दिख रही है. मजनूं भाई का किरदार अनिल कपूर ने फिल्म 'वेलकम' में निभाया था. इस मीम को शेयर करते हुए अनिल कपूर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'मजनूं भाई का आर्ट बहुत दूर और बड़ी जगह पहुंच गया है.
फिल्म में मजनूं भाई की बनाई पेटिंग पर लगातार मीम्स बनाए जाते रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर फैन्स ने इसी तरह का मीम बनाया जिसे अनिल कपूर ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से शेयर किया. हालांकि कई यूजर ने उन्हें असलियत भी बताई.
अनिल कपूर की ओर से इस मीम को शेयर करने के बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर इससे जुड़े मीम बना कर शेयर किए जाने लगे हैं. कुछ लोगों ने इस पर अनिल कपूर को भी निशाना बनाना शुरू किया.
कुछ लोगों ने अनिल कपूर को असली पेटिंग का हवाला दिया.
वर्ष 2007 में अनिल कपूर, अक्षय कुमार और नाना पाटेकर की फिल्म 'वेलकम' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी. फिल्म में अनिल कपूर ने 'मजनूं भाई' का किरदार निभाया इस फिल्म में मजनूं भाई की पेंटिंग पर पहले भी मीम बनाए जाते रहे हैं. इनमें से एक मीम को अनिल कपूर ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)