बीजेपी सांसद और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी अपने चुनाव प्रचार के दौरान में मथुरा के एक खेत में फसल काटती नजर आईं. हालांकि ट्टिटर पर लोगों को हेमा मालिनी का ये अंदाज पसंद नहीं आया और लोग उन्हें ट्रोल करने लगे. हेमा मालिनी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर खुद ये तस्वीरें शेयर की है.
हेमा मालिनी ने ट्विटर पर अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है- मैं अपने चुनाव अभियान की शुरुआत गोवर्धन इलाके से शुरू की है. मुझे खेत में काम करने वाली औरतों से मिलने का मौका मिला.
हेमा मालिनी के फोटो शेयर करते ही सोशल मीडिया पर लोग भी कमेंट करने लगे. कुछ लोगों जहां हेमा के इस कदम की तारीफ की तो वहीं कुछ लोग उन्हें ट्रोल करने लगे.
2014 में मथुरा से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचने वाली हेमा मालिनी पर बीजेपी ने एक बार फिर भरोसा जताया है. हेमा मालिनी एक बार फिर मथुरा से चुनाव लड़ने को तैयार हैं. बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी जितनी हिट फिल्मों में रही, राजनीति में भी उतनी ही फिट हैं. कई सालों वो राजनीति में सक्रिय हैं और साथ ही अपने फिल्मी प्रोजेक्ट भी करती आई हैं. हेमा मालिनी ने 2004 में बीजेपी ज्वाइन की थी और 2003 से 2009 तक वो राज्यसभा सांसद की रहीं.
ये भी पढ़ें-
शत्रुघ्न से अमिताभ और हेमा से जया तक.... राजनीति में हिट और फ्लॉप
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)