ADVERTISEMENTREMOVE AD

फेसबुक नहीं मांग रहा आपका ‘आधार’, घबराइए मत

फेसबुक अकाउंट के लिए आधार पर दर्ज नाम मांगने पर फेसबुक ने सफाई दी है. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जैसे ही ये खबर आई कि फेसबुक नए यूजर्स  से उनके आधार कार्ड पर लिखा हुआ नाम मांग रहा है, सोशल मीडिया पर हलचल तेज हो गई. किसी को लगा कि अब उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो जाएगा, तो किसी को ये निजता के अधिकार का हनन लगा. लेकिन इन सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए गुरुवार को फेसबुक ने एक स्पष्टीकरण छापा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वेबसाइट में दी गई सफाई

फेसबुक ने अपनी वेबसाइट में प्रोडक्ट मैनेजर ताइची होशीनो के हवाले से एक आर्टिकल छापा है, जिसमें कहा गया है कि फेसबुक ने यूजर आधार कार्ड से कोई जानकारी नहीं ली है. फिलहाल यह टेस्ट अब खत्म हो चुका है.

फेसबुक अकाउंट के लिए आधार पर दर्ज नाम मांगने पर फेसबुक ने सफाई दी है. 
फेसबुक की ओर से दिए गए स्पष्टीकरण का स्क्रीन शॉट
(फोटो:फेसबुक)  
नए यूजर्स को फेसबुक पर साइनअप करने में मदद करने के लिए भारत में चल रहे एक छोटे से टेस्ट के बारे में कई तरह की खबरें सामने आई हैं. कुछ लोगों ने ये समझ लिया कि इस टेस्ट को लोगों के आधार की जानकारी इकट्ठा करने के लिए किया जा रहा है. यह सही नहीं है. यह टेस्ट अब खत्म हो चुका है. इसमें इसमें अकाउंट साइन-अप पेज पर सिर्क एक अतिरिक्त चीज को शामिल किया गया था, ताकि यह साफ हो सके कि अकाउंट में आधार पर लिखे नाम प्रयोग करने से उनके परिवार और दोस्तों को उन्हें आसानी से पहचानने में मदद मिलेगी. हम आधार डेटा जुटा नहीं रहे हैं और फेसबुक पर साइनअप करने पर यूजर्स को अपने आधार नाम दर्ज करने की जरूरत नहीं है.
ताइची होशीनो, प्रोडक्ट मैनेजर, फेसबुक  
फेसबुक अकाउंट के लिए आधार पर दर्ज नाम मांगने पर फेसबुक ने सफाई दी है. 
फेसबुक ने स्थिति को साफ करने के लिए सामान्य साइन-अप और टेस्ट वाले साइन-अप की तस्वीर भी साझा की
(फोटो: फेसबुक)  
0

आधार नंबर से नहीं है कोई वास्ता

इसमें आगे लिखा है कि इस टेस्ट का लक्ष्य नए यूजर्स को अपने वास्तविक नाम के साथ फेसबुक पर साइन अप करने और अपने दोस्तों और परिवार से जुड़ने में मदद करना था. अकाउंट साइन-अप के समय जो यूजर्स इस टेस्ट का हिस्सा थे, उन्हें ये मैसेज लिखा हुआ दिख रहा था, "आपके आधार कार्ड पर लिखे नाम का उपयोग करने से आपके दोस्तों के लिए आपको पहचानना आसान होगा." यह एक वैकल्पिक संकेत था, जिसे हम टेस्ट कर रहे थे. लोगों को अपने आधार कार्ड पर दर्ज नाम का जिक्र करने की कोई बाध्यता नहीं थी. इस टेस्ट का आधार नंबर से अकाउंट लिंक करने से कोई संबंध नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फेसबुक ने पहले भी दी थी सफाई

फेसबुक के एक प्रवक्ता ने बुधवार को भी एक बयान में कहा था कि यह एक छोटा सा टेस्‍ट है, जहां लोगों को नए अकाउंट खोलने के लिए अतिरिक्त लाइन लिखे जा रहे हैं. उनसे आधार कार्ड में दर्ज नाम डालने को कहा जा रहा  है, ताकि उनके दोस्त आसानी से उनकी पहचान कर सकें.

ये भी पढ़ें - फेसबुक में नया अकाउंट खोलना है, तो तैयार रखिए अपना आधार

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×