लड़कियों के पहनावे को लेकर अकसर तुगलकी फरमान आते रहते हैं. ऐसा ही एक बयान इन दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो के जरिए सामने आया है. इसमें केरल के एक पादरी ने कहा कि जो लड़कियां जींस, टीशर्ट या पुरुषों के कपड़े पहनती हैं, उन्हें समुद्र में डुबा देना चाहिए.
पादरी का कहना है कि लड़कियां मर्दों को आकर्षित करने के लिए ऐसा करती हैं.
इस वीडियो को जैसमिन पीके नाम की लड़की ने फेसबुक पर पोस्ट किया है, हालांकि यह वीडियो एक साल पुराना बताया जा रहा है. वीडियो में पादरी कहते हुए दिख रहे हैं:
इस तरह के कपड़े पहनने वाली लड़कियों और महिलाओं को पत्थर बांधकर समुद्र में फेंक देना चाहिए. मैं जब चर्च में प्रार्थना के लिए जाता हूं और सामने कुछ महिलाओं को खड़ा देखता हूं, तो मन करता है चर्च से बाहर निकल जाऊं.
पादरी का कहना है कि लड़कियां चर्च जैसी जगह पर भी शर्ट-ट्राउजर पहनकर आती हैं, उनके बाल खुले होते हैं और हाथ में मोबाइल होता है, जबकि इन चीजों की चर्च में कोई जरूरत नहीं है.
यहां देखें पादरी का वीडियो
पिछले साल तिरुवनंतपुरम गर्वनेंट मेडिकल कॉलेज ने एमबीबीएस के स्टूडेंट्स के लिए भी कुछ ऐसा ही फरमान सुनाया गया था, जिसमें जींस, टीशर्ट और लैगिंग पहनने पर रोक लगाई गई थी.
यह भी पढ़ें.
गुरमेहर ने खुद को कैंपेन से अलग किया, लड़ाई जारी रखने की अपील
रेलवे की नई पॉलिसी, ट्रेन में बेहतर खाना देने का जिम्मा IRCTC को
‘फिलौरी’ का नया गाना: मिर्जा बने दिलजीत और अनुष्का बनीं साहिबा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)