इधर भारत ने चंद्रयान-2 लॉन्च क्या किया, पाकिस्तान में हड़कंप शुरू हो गई है. ऐलान होने लगे हैं. पाकिस्तान के साइंस और टेक्नोलॉजी मंत्री फवाद चौधरी ने ऐलान किया है कि 2022 में पाकिस्तान अंतरिक्ष में अपना पहला आदमी भेजेगा. फवाद चौधरी ने गुरुवार, 25 जुलाई को ट्विटर पर लिखा कि इसके लिए प्रक्रिया 2020 में शुरू होगी. इसके लिए पहले 50 लोग शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे, जिसमें से स्पेस में भेजने के लिए 25 लोग फाइनल होंगे.
फवाद चौधरी का कहना है कि ये पाकिस्तानी इतिहास का सबसे बड़ा स्पेस इवेंट होगा.
‘ये घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि स्पेस में भेजे जाने वाले पहले पाकिस्तानी के लिए चयन प्रक्रिया फरवरी 2020 से शुरू होगी. 50 लोगों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, जिसे कम कर 25 किया जाएगा, और 2022 में हम स्पेस में अपना पहला आदमी भेजेंगे. ये हमारे इतिहास का सबसे बड़ा स्पेस इवेंट होगा.’फवाद चौधरी, मंत्री, पाकिस्तान
उनके इस ट्वीट पर जहां कुछ लोग अप्लाई करने लग गए, वहीं कुछ यूजर्स मजे लेने लग गए.
एक यूजर ने लिखा, ‘वापस न लाना हो तो हाफिज सईद को भेज दीजिए’
कुछ यूजर्स ने ये भी पूछा कि क्या इस मिशन के लिए पाकिस्तान को चीन से पैसे मिले हैं?
पाकिस्तान ने अब तक चीनी लॉन्च व्हीकल की मदद से ऑर्बिट में दो सैटेलाइट लॉन्च किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)