ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तानी संसद: कोई बोला ‘ओ दो टके के’, किसी ने कहा-‘तू पागल  है’

पाकिस्तान की संसद में मचे इस हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पाकिस्तान के विपक्षी दल मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के सीनेटर मुशाहिदुल्ला खान और साइंस और टेक्नोलॉजी मंत्री फवाद चौधरी ने संसद के एक संयुक्त सत्र के दौरान एक-दूसरे को गालियां देते हुए हंगामा खड़ा कर दिया. मीडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार, 7 अगस्त को नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर के साथ कार्यवाही की अध्यक्षता कर रहे सीनेट अध्यक्ष सादिक संजरानी को बीच-बचाव करते हुए गैर-संसदीय शब्दों को वापस लेने का आदेश देना पड़ा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता व सीनेटर खान ने बाद में टेलीविजन सत्र के दौरान वरिष्ठ विपक्षी विधायक के भाषण को बाधित करने के बाद उन्हें नाम लेकर संबोधित किया.

संघीय मंत्री को 'डब्बू/मूर्ख' के रूप में संबोधित किया गया, जिसके बाद उन्होंने पीएमएल-एन नेता पर अपशब्दों की बौछार कर दी. खान ने टिप्पणी की,

‘क्या कोई उन्हें चुप करा सकता है? उन्हें दूसरों का सम्मान करना सीखने में कुछ समय लगेगा.’

जवाब में चौधरी ने भी अपने प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ने की कोशिश की, मगर अन्य सांसदों ने उन्हें वापस बुला लिया और दोनों पक्षों को शांत किया.

0

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

पाकिस्तान की संसद में मचे इस हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. कई लोगों ने इसका मजाक बनाते हुए लिखा कि इस ड्रामे के बीच पॉपकॉर्न भी रखा जाना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आर्टिकल 370 पर बहस के लिए बुलाया गया था सत्र

जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के आर्टिकल 370 को रद्द करने के भारत सरकार के फैसले के बाद चर्चा करने के लिए 6 अगस्त को पाकिस्तान में सत्र बुलाया गया था. भारत ने 5 अगस्त को जम्मू एवं कश्मीर राज्य को केंद्र शासित प्रदेश में बदल दिया था.

इस फैसले के बाद लद्दाख क्षेत्र को बिना विधानसभा के केंद्र शासित प्रदेश बनाते हुए राज्य का विभाजन कर दिया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×