ADVERTISEMENTREMOVE AD

पार्थिव पटेल को ट्रोल करने चले सहवाग, खुद स्टंप आउट हो गए

ट्विटर पर सहवाग को स्टंप किसी और ने नहीं बल्कि द. अफ्रीकी दौरे पर गए टीम इंडिया के विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने किया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

वीरेंद्र सहवाग अपने अनोखे और मजाकिया ट्वीट्स के लिए जाने जाते हैं. वीरू जिस तरह से मैदान पर आगे बढ़ बढ़कर गेंद को उड़ाते थे ठीक वैसे ही वो ट्विटर पर भी जानदार ‘शॉट्स’ मारते हैं लेकिन इस बार शायद वो क्रीज से ज्यादा ही आगे बढ़ गए और स्टंप आउट हो गए. और ट्विटर पर सहवाग को स्टंप किसी और ने नहीं बल्कि द. अफ्रीकी दौरे पर गए टीम इंडिया के विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने किया. अपने थोड़ी व्यंगात्मक ट्वीट्स के लिए मशहूर सहवाग ने पार्थिव पटेल को लेकर एक पोस्ट किया लेकिन पार्थिव ने वीरू को ऐसा जवाब दिया कि सभी फैंस की हंसी छूट गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सहवाग ने अपनी नई नवेली दुल्हन वाले ट्वीट को पार्थिव पटेल से जोड़कर दोबारा ट्वीट किया कि, “निक्की पार्थिव पटेल, भाई विकेटकीपिंग ग्लव्स हैं वहां या भेजूं”. सहवाग के इस ट्वीट के बाद पार्थिव ने बड़ी धांसू रिप्लाई किया और वीरू की बोलती बंद कर दी.

पार्थिव ने लिखा, “इधर मैं पर्फेक्ट साइज वाले बहुत ग्लव्स लेकर आया हूं..इसे उधर ही रखें आप.. दिल्ली में ठंड बढ़ गई है तो घर में किसी के काम आएंगे”

बस इसके बाद तो फैंस इन दोनों क्रिकेटर्स के बीच हुई मजाकिया बातचीत पर खूब मजे लूटे. किसी ने कहा कि ये सबसे बढ़िया रिप्लाई था तो किसी को लगा कि पार्थिव ने सहवाग की बोलती बंद कर दी.

आपको बता दें कि पहला टेस्ट केपटाउन में हारने के बाद टीम इंडिया मैनेजमेंट टीम में बदलाव कर सकती है. उम्मीद है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा की बजाय पार्थिव पटेल को दूसरे टेस्ट में मौका मिले. पार्थिव टीम इंडिया के लिए 23 टेस्ट मैच खेले हैं और 33.76 की औसत से 878 रन बनाए हैं. पार्थिव ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. 3 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 0-1 से पीछे है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×