ADVERTISEMENTREMOVE AD

World Music Day: इनके गाने चर्चा में रहे, पर ये अच्‍छे सिंगर नहीं

वर्ल्ड म्‍यूजिक डे पर कुछ ऐसे पॉपुलर गायकों के बारे में बात करते हैं, जो पॉपुलर तो हैं, लेकिन गानों में दम नहीं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

21 जून को वर्ल्ड म्‍यूजिक डे है. ऐसे में हर कोई सबसे पॉपुलर म्‍यूजिक और सिंगर के बारे में बात कर रहा है. चलिए हम कुछ ऐसे पॉपुलर गायकों के बारे में बात करते हैं, जो गाना गाते वक्‍त अच्‍छे नहीं लगते, लेकिन हैं एंटरटेनिंग.

अब जरा इन सिंगर पर एक नजर डालिए:

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ढिंचैक पूजा

क्या सच में हमें आपको ढिंचैक पूजा या 'सेल्फी मैंने ले ली आज' के बारे में बताने की जरूरत है? पूजा के गाने को ऑनलाइन करीब 3.5 करोड़ लोग देख चुके हैं. क्‍यों? क्योंकि जब किसी एक ने गाने का मजाक बनाने के लिए इसे शेयर किया, तो दूसरा भी खुद को शेयर करने रोक न सका.

अमृत बैन्स

एक बस ड्राइवर से सिंगर बने अमृत बैन्स के गाने आपको हंसी भी दिलाएंगे और गुस्सा भी, क्योंकि इस वीडियो सॉन्ग कोई भी लॉजिक नहीं दिखाई देता.

दूसरी नजर से देखा जाए, तो इस गाने में कुछ नयापन है, जो पहले किसी गाने में नहीं देखा होगा.

वेणु मल्लेश

वेणु मल्लेश के इस 'आइस बकेट चैलेंज' नाम के गाने को यूट्यूब पर करीब 1.5 मिलियन लोग देख चुके हैं. अपने डांस करने के अंदाज को लेकर वेणु सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हैं.

वेणु मल्लेश ने इस गाने को खुद ही लिखा है, गाया है और म्यूजिक भी दिया है. लेकिन वीडियो देखकर आपको कुछ भी खास खुशी नहीं होगी.

ताहिर शाह

ताहिर शाह के 'आई टू आई' गाने के बारे में आपका क्या ख्याल है? अगर आपने ये गाना सुना है, तो जरूर गुस्सा आ रहा होगा, क्योंकि इस गाने में सब कुछ समझ से बाहर है.

हालांकि यूट्यूब पर करीब 2 मिलियन लोग इस गाने को देख चुके हैं.

ये भी पढ़ें- International Yoga Day पर देहरादून में होंगे PM मोदी, ये है तैयारी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×