ADVERTISEMENTREMOVE AD

जब Facebook बना रहा है जोड़ी, तो डर काहे का!

दिल टूटने का खतरा कम, फेसबुक पर मिलेंगे ‘असली और लंबे समय तक चलने वाले रिलेशन’ 

Published
वायरल
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

फेसबुक के चीफ एग्जिक्युटिव मार्क जकरबर्ग ने ऐलान किया कि दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट पर अब डेटिंग फीचर का भी मजा मिलेगा. सिंगल लोगों के लिए इसे वरदान समझा जाए. पहले वो टाइमपास के लिए फेसबुक पर टहलने आ जाया करते थे. लेकिन अब उनके रोमैंटिक कनेक्शन-रिलेशन का जिम्मा भी फेसबुक उठाने को तैयार है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लेकिन उन ‘बेचारे-बेचारियों’ का क्या होगा जो पहले ही फेसबुक पर रिश्तेदारों से परेशान थे, जो उनकी क्लास बंक कर की गई पार्टी की फोटो तक पोस्ट करने पर महाभारत खड़ा कर देते हैं. आपके पोस्ट पर आने वाले रिएक्शन और कमेंट को लेकर आपके मां-बाप के कान भरने के लिए तैयार बैठे रहते हैं. ऐसे में जकरबर्ग का ये तोहफा भला किस काम का?

अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं तो इसे दिमाग से निकालिए क्योंकि जकरबर्ग इस बात का पूरा ध्यान रखने वाले हैं कि आपकी पर्सनल लाइफ में सेंध ना लगे.

0
इतना ही नहीं, जिन लोगों को अपनी ‘इमेज’ की वजह से टिंडर जैसे फुलटाइम डेटिंग ऐप पर जाने में दिक्कत है. उन लोगों की भी चांदी है. क्योंकि आपकी ‘इमेज’ भी बची रहेगी और आपको खुलने का भी मौका मिलेगा. मतलब छुप-छुप के मिलने से मिलने का मजा तो आएगा. वो भी दुगना!

क्योंकि आप डेटिंग फीचर का इस्तेमाल कर रहे हैं ये आपके फेसबुक फ्रेंड्स को नहीं पता चल सकेगा. आप मेन फेसबुक अकाउंट से ही एक अलग प्रोफाइल बना सकेंगे जो सिर्फ आपके भावी डेट को दिखेगा न कि फेसबुक पर मौजूद दोस्तों, रिश्तेदारों को. इसलिए चाचा, दीदी, ताऊ की टेंशन मत लीजिए. (पति या पत्नी की भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फेसबुक पर तो आप अपनी तमाम जानकारी पब्लिक करते हैं ताकि लोग आपको सीरियसली लें. जैसे कहां से पढ़ाई की, क्या पढ़ाई की, जॉब कहां है, बर्थडे, हॉलिडे के लिए कहां गए, पसंद-नापसंद वगैरह-वगैरह. कुल-मिलाकर एक व्यक्ति के बारे में जानने के लिए जो भी चाहिए होता है वो सब कुछ. यही जानकारी, जो आपने पब्लिक की है, उसके आधार पर फेसबुक आपके लिए असली डेट ढूंढेगा, आपको चुनने का आॅप्शन देगा. आप अपने पसंदीदा डेट को चुनकर अपने प्यार के इजहार की शुरुआत कर सकते हैं.

दिल टूटने का खतरा कम, फेसबुक पर मिलेंगे ‘असली और लंबे समय तक चलने वाले रिलेशन’ 

लेकिन एक गड़बड़ी भी है, जकरबर्ग आपके सब्र का खूब इम्तिहान लेने वाले हैं. रोमैंटिक चैट के लिए इनबाॅक्स तो होगा लेकिन उसके जरिए आप फोटो नहीं भेज सकेंगे. न ही अपने पसंदीदा गाने का लिंक! यानी आप सिर्फ बातचीत कर सकते हैं. ऐसा फेसबुक ने सेफ्टी और प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए किया है.

वैसे देखा जाए तो ये भी सही है ना. सारी सुविधा जकरबर्ग ही क्यों दें? डेटिंग प्रोफाइल पिक्चर देखने की सुविधा तो दे रहे हैं न. प्रोफाइल फोटो देखकर पसंद करने और डेट पर ही साक्षात देखने की एक्साइटमेंट भी बनी रहनी चाहिए. और डेट पर जाने के बाद आइसक्रीम खाते हुए पहली ‘कपल सेल्फी’ लेना, उसे 100 बार जूम कर-कर के देखने का अपना-अलग ही आनंद है!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक और मजेदार बात ये कि अगर आप किसी म्यूजिक कंसर्ट या इवेंट में जा रहे हैं तो आपकी डेटिंग प्रोफाइल को अनलाॅक कर सकते हैं. अगर कोई और उसी इवेंट में जा रहा हो तो वो आपकी प्रोफाइल देख सकेगा. आप दोनों ने एक-दूसरे को पसंद कर लिया तो बात बन गई, इंट्रेस्ट भी काॅमन! आप कंसर्ट के दौरान ही अपने डेट से मिलने का प्लान बना सकते हैं!

दिल टूटने का खतरा कम, फेसबुक पर मिलेंगे ‘असली और लंबे समय तक चलने वाले रिलेशन’ 

दिल टूटने के चांसेज कम है. क्योंकि खुद जकरबर्ग ने कहा है कि फेसबुक का ये फीचर सिर्फ शॉर्ट टर्म रिलेशन्स के लिए नहीं है, बल्कि ये ‘असली और लंबे समय तक चलने वाले रिलेशन’ के लिए है. यानी जोड़ी अब रब नहीं जकरबर्ग बनाएंगे. तो डेट के हसीन सपने सजाने शुरु कर दीजिए वो अलग बात है कि इस फीचर के लाॅन्च किए जाने की तारीख तय नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×