ADVERTISEMENTREMOVE AD

वेबकूफ: हॉलीवुड हिरोइन को सोनिया बताकर शेयर हो रहा फर्जी पोस्ट 

इस फर्जी पोस्ट को अबतक 16,800 से ज्यादा बार किया जा चुका है.

Published
वायरल
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों को मिलाकर एक पोस्ट धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है. इन तस्वीरों में एक पुरुष के साथ एक महिला दिख रही है. इन तस्वीरों को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का बताकर शेयर किया जा रहा है. दक्षिणपंथी फेसबुक पेज 'फिर एक बार मोदी सरकार' ने 14 जून को ये पोस्ट अपलोड की है, जिसे अब तक 16,800 से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है.

ऑल्ट न्यूज ने जब इस पोस्ट की हकीकत जानने के लिए पड़ताल की, तो कुछ और ही सच्चाई सामने आयी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यह लो कांग्रेसी चमचों इसको पहचानों तुम्हारी राजमाता एंटोनिया सोनिया गांधी है........😂😂😂😂😂😂..... अब क्या कहोगे चमचों अब भी झूठ लाओगे इसको क्या

Posted by फिर एक बार मोदी सरकार on Thursday, June 14, 2018

तस्वीरों की असलियत का पता लगाने के लिए ऑल्ट न्यूज ने गूगल रिवर्स इमेज की मदद से पड़ताल की. इससे ये पता चला कि दरअसल ये फोटो स्विस अभिनेत्री उर्सुला एंड्रेस की और जेम्स बॉन्ड सीरीज की पहली हॉलीवुड फिल्म 'Dr. No' की शूटिंग के दौरान सेट पर खींची गयी थी. एंड्रेस के साथ बैठे शख्स स्कॉटिश एक्टर सीन कॉनरी हैं. इन्‍होंने कई फिल्मों में जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाया है.

इस फर्जी पोस्ट को अबतक 16,800 से ज्यादा बार किया जा चुका है.
Dr. No फिल्म के स्यूजिक एल्बम का कवर
फोटो सोर्स: allmusic.com

पेज के कमेंट सेक्शन में बहुत से लोगों ने इसे झूठा भी बताया और सबूत के तौर पर फिल्म की असली तस्वीरों को पोस्ट भी किया. लेकिन इससे पोस्ट को शेयर करने वाले 'वेबकूफों' की तादाद में कमी नहीं आयी.

इस फर्जी पोस्ट को अबतक 16,800 से ज्यादा बार किया जा चुका है.
0

पहले भी हुए हैं ऐसे शर्मनाक पोस्ट

ये घटना अपनी तरह की कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई बार अभद्र कैप्शन के साथ फोटोशॉप की हुई तस्वीरों को पोस्ट करके सोनिया गांधी को बदनाम करने की ऐसी तमाम कोशिशें की गई हैं.

पहले भी इसी फेसबुक पेज ने सोनिया गांधी और मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मौमून अब्दुल गयूम के बीच बैठक की एक तस्वीर को फोटोशॉप करके इस तरह से दिखाया कि सोनिया गांधी उनकी गोद में बैठी हुई नजर आ रही थीं. इस पोस्ट को 36,000 से भी ज्यादा बार शेयर किया गया.

इस वीडियो के जरिए समझिये कि कैसे सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर फर्जी तस्वीरें बनाई जाती हैं, और लोग भी बिना सोचे-समझे आंखें मूंदकर इन्हें शेयर करते रहते हैं -

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके अलावा हॉलीवुड अभिनेत्री रीज विदरस्पून की भी एक तस्वीर शेयर करके यह दावा किया जा रहा था कि यह युवा सोनिया गांधी की फोटो है, जो “बार वेट्रेस” के तौर पर में काम करती थी.

जाहिर है ये सभी फर्जी पोस्ट लोगों को गुमराह करने के लिए अपलोड किये जाते हैं और इनका सिर्फ एक ही मकसद होता है - चुनावी फायदा.

ये भी पढ़ें - Webqoof | प्रणब मुखर्जी के भाषण से पहले ही उनके ‘फर्जी बयान’ शुरू

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×