ADVERTISEMENTREMOVE AD

Metro Train में बर्थडे सेलिब्रेशन का मौका, ऐसे करें बुकिंग

Aqua Metro में बुधवार को पहली बार एक बच्चे का जन्मदिन मनाया गया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अब लोग मेट्रो ट्रेन (Metro Train) में अपना बर्थडे या फिर प्री-वेडिंग सेरेमनी सेलिब्रेट कर सकते हैं. इसके लिए मेट्रो ने 'सेलिब्रेशन ऑन व्हील्स इन नोएडा' की शुरुआत की है. इसके तहत नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Noida-Greater Noida) के बीच चलने वाली एक्वा मेट्रो (Aqua Metro) में बुधवार को पहली बार एक बच्चे का जन्मदिन मनाया गया. इसके लिए एनएमआरसी (NMRC) से मेट्रो कोच की बकायदा बुकिंग कराई गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेट्रो में बर्थडे पार्टी

इसकी पहली बुकिंग सेक्टर-121 निवासी लोकेश और प्रिया राय ने की और अपने बेटे स्वयं का बर्थडे उसके साथियों के साथ धूमधाम से सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन पर खड़े नोएडा मेट्रो कोच में मनाया. इस कोच की सजावट का काम NMRC ने किया था.

NMRC एमडी रितु माहेश्वरी ने बताया कि नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने अपने राजस्व में बढ़ोतरी के उद्देश्य से 'सेलिब्रेशन ऑन व्हील्स इन नोएडा' मेट्रो की शुरुआत की है. जिसमें जन्मदिन की पार्टी या प्री-वेडिग सेरेमनी को यादगार बनाने के लिए आप नोएडा मेट्रो के कोच किराए पर ले सकते हैं. यह पालिसी नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (एनएमआरसी) प्रबंधन ने लागू कर दी है.

NMRC की प्रवक्ता निशा वधावन ने कहा कि सेक्टर-121 स्थित ई होम्स सोसाइटी (E Homes Society) निवासी लोकेश और उनकी पत्नी सुप्रिया रॉय को करीब डेढ़ महीने पहले जन्मदिन पार्टी के लिए मेट्रो ट्रेन के कोच की बुकिंग कराने की योजना की जानकारी मिली थी.

आप भी मेट्रो टेन में बुक करा सकते हैं कोच

इस पॉलिसी के तहत फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व के तहत बुकिंग किया जा रहा है. लोग इसके लिए मेट्रो की वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं. 20 हजार रुपये सिक्योरिटी मनी जमा करनी होगी, जिसे वापस कर दिया जाएगा.

पार्टी के लिए आवेदनकर्ताओं को मेट्रो की तरफ से दो तरह की सुविधाएं दी जा रही है.

  • यदि आवेदनकर्ता चलती मेट्रो में अपना जन्मदिन मनाना चाहते हैं तो वह मेट्रो संचालन के समय पार्टी कर सकते हैं.

  • यदि वह नॉन आपरेशनल के समय पार्टी करना चाहते हैं तो रात 11 से बजे सुबह 2 तक पार्टी कर सकते हैं.

एक पार्टी में 50 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते. इसमें बच्चों और बुजुर्ग सभी को शामिल किया गया है. पार्टी में आने वाले लोगों को सुरक्षा जांच से गुजरना होगा. इसके साथ ही मेट्रो के नियमों का पालन भी करना होगा.

NMRC एमडी रितु माहेश्वरी ने बताया कि इसको एक कदम और आगे बढ़ाते हुए हम लोगों ने कुछ वेंडर्स पैनल पर रखने का निर्णय लिया है, ताकि लोग आए और उन्हें कुछ ना करना पड़े. नॉट ओनली ट्रैवल एक्सपीरियंस, बल्कि खाने से लेकर सारे अरेंजमेंट्स भी कराना है, तो हम वेंडर्स जल्द ही फाइनल कर लेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×