ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाली तीज पर मेकअप के ये टिप्स आपकी खूबसूरती बढ़ा देंगे

प्रकृति के रंगों में पूरी तरह डूबकर रिश्तों को सेलिब्रेट करने का त्योहार है तीज

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महिलाओं का खास त्योहार तीज धार्मिक त्योहार ही नहीं बल्कि प्राकृतिक उत्सव मनाने का खास दिन माना जाता है, जब महिलाएं दुल्हन की तरह सजती और संवरती हैं. इस त्यौहार में महिलाएं मेहंदी, चूड़ियां, बिंदी और सिंदूर लगाकर तैयार होती हैं. इस खास मौके पर ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन बता रही है कुछ ऐसे टिप्स जिसे आजमाकर आप भी दिख सकती हैं बेहद हसीन-

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उबटन लगाएं-

अपने चेहरे को सुंदर बनाने के लिए आप घर बैठे सौंदर्य प्रसाधन बना सकती हैं. आप दो चम्मच चोकर में एक चम्मच बादाम तेल, दही, शहद और गुलाब जल मिलाएं. इसमें आप सूखे पुदीने की पत्तियों का पाऊडर मिला लीजिए. इसे चेहरे पर लगाने से चेहरे में प्राकृतिक चमक आएगी. इसे चेहरे पर 30 मिनट तक लगा रहने दीजिए और बाद पानी से धो डालिए.

प्रकृति के रंगों में पूरी तरह डूबकर रिश्तों को सेलिब्रेट करने का त्योहार है तीज

बालों का कैसे रखें ख्याल

बालों की सुंदरता के लिए नारियल तेल को गर्म करके इसे बालों और सिर के स्कल्प पर लगा लीजिए इसके बाद एक तौलिए को गर्म पानी में डुबोकर गर्म पानी को निचोड़ दीजिए और उस तोलियें को पगड़ी की तरह 5 मिनट तक सिर पर लपेट लीजिए. इस प्रक्रिया को 3-4 बार दोहराइए. इस तरह तेल को एक घंटे तक बालों में लगाने के बाद बालों को साफ पानी से धो डालिए.

प्रकृति के रंगों में पूरी तरह डूबकर रिश्तों को सेलिब्रेट करने का त्योहार है तीज
शैंपू करने के बाद के बाद पूरे बालों को तौलिए में अच्छी तरह लपेटें.
(फोटो- istock)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैसे करें मेकअप

सबसे पहले त्वचा को साफ करके इस मॉइस्वराइजर लगाइए. ऑयली स्किन के लिए अस्ट्रिन्जट लोशन का इस्तेमाल करें. कुछ मिनटों के बाद त्वचा के दाग धब्बों को कंसीलर से कवर करके अप्लाई कीजिए.

फांउडेंशन का चुनाव करते समय अगर आपकी त्वचा काफी साफ है तो हल्के गुलाबी टोन वाले मटमैले रंगों का चयन करें.

अगर आपकी त्वचा का रंग साफ है, लेकिन पीला पड़ गया है तो गुलाबी टोन को छोड़कर मटमैले या बिस्किट रंग का चयन करें. सांवले रंग वाली महिलाओं के लिए भूरे मटमैले फाउंडेशन बेहतर होते हैं.

सामान्य भारतीय रंग के लिए आप लिपस्टिक में मूंगियां, लाल, गहरे लाल रंग की शेड की लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकती है. गहरा गुलाबी रंग भी काफी जच सकता है. ज्यादातर त्वचा के रंगों में नारंगी शेड भी अच्छा लगता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×