Google Doodle: देश में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए टीकाकरण अभियान तेजी गति से चल रहा है. इसी कढ़ी में भारत ने योग दिवस के दिन वैक्सीनेशन का नया रिकॉर्ड बनाया. ऐसे में सर्च इंजन गूगल ने लोगों की मदद के लिए आज एक खास डूडल तैयार किया है.
इस डूडल के जरिये गूगल लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जा रहा है साथ ही वैक्सीन और टीकाकरण से जुड़ी जानकारी मुहैया कराई जा रही है. गूगल के इस डूडल में फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और वैक्सीनेशन को लेकर मैसेज दिया गया है.
गूगल के डूडल पर क्लिक करते ही एक नया वेबवेज खुलता है, जिसमें आपके घर के पास का वैक्सीन सेंटर कौन सा है जहां जाकर आप वैक्सीन ले सके, COWIN App से जुड़ी जानकारी, कोरोना वायरस संक्रमण के ताजा आंकड़े इसके अलाव वैक्सीनेशन व टीकाकरण के जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी आपके सामने इस पेज पर खुलकर सामने आती है.
गूगल के इस पेज के वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करना होता है, इस प्रक्रिया को समझाया गया है. बता दें देश में 16 जनवरी को टीकाकरण के अभियान की शुरुआत हुई थी. जिसके बाद योग दिवस के दिन देश में बड़े स्तर पर कोरोना वैक्सीनेशन का महा अभियान शुरू हुआ है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)