ADVERTISEMENTREMOVE AD

Google ने वैक्सीनेशन को गति देने के लिए बनाया खास Doodle

Google Doodle: इस डूडल के जरिये गूगल लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जा रहा है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Google Doodle: देश में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए टीकाकरण अभियान तेजी गति से चल रहा है. इसी कढ़ी में भारत ने योग दिवस के दिन वैक्सीनेशन का नया रिकॉर्ड बनाया. ऐसे में सर्च इंजन गूगल ने लोगों की मदद के लिए आज एक खास डूडल तैयार किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस डूडल के जरिये गूगल लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जा रहा है साथ ही वैक्‍सीन और टीकाकरण से जुड़ी जानकारी मुहैया कराई जा रही है. गूगल के इस डूडल में फेस मास्‍क, सोशल डिस्‍टेंसिंग और वैक्‍सीनेशन को लेकर मैसेज दिया गया है.

गूगल के डूडल पर क्लिक करते ही एक नया वेबवेज खुलता है, जिसमें आपके घर के पास का वैक्‍सीन सेंटर कौन सा है जहां जाकर आप वैक्सीन ले सके, COWIN App से जुड़ी जानकारी, कोरोना वायरस संक्रमण के ताजा आंकड़े इसके अलाव वैक्‍सीनेशन व टीकाकरण के जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी आपके सामने इस पेज पर खुलकर सामने आती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गूगल के इस पेज के वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करना होता है, इस प्रक्रिया को समझाया गया है. बता दें देश में 16 जनवरी को टीकाकरण के अभियान की शुरुआत हुई थी. जिसके बाद योग दिवस के दिन देश में बड़े स्‍तर पर कोरोना वैक्‍सीनेशन का महा अभियान शुरू हुआ है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×