ADVERTISEMENTREMOVE AD

Happy Lohri 2024 Wishes in Hindi: लोहड़ी की इन खास संदेश से दें 'लख-लख बधाइयां'

Happy Lohri 2024 Wishes in Hindi: लोहड़ी का पर्व आज 14 जनवरी को बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा हैं. इस त्योहार को किसानों के द्वारा नए साल के रूप में मनाया जाता है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Happy Lohri 2024 Wishes in Hindi: लोहड़ी का पर्व आज 14 जनवरी को बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा हैं. लोहड़ी (Happy Lohri 2024) का यह खास पर्व फसलों को समर्पित किया जाता है. इस त्योहार को किसानों के द्वारा नए साल के रूप में मनाया जाता है. इस त्योहार की खास रौनक पंजाब में 14 जनवरी 2024 को देखने मिलती है, जहां लोग लोहड़ी की रात खुली जगह पर आग जलाते है और लोग लोकगीत गाते हुए नए धान के लावे के साथ खील, मक्का, गुड़, रेवड़ी, मूंगफली आदि उस आग को अर्पित करते हुए एक दूसरे को लोहड़ी की बधाई (Lohri Di Lakh Lakh Vadhaiyaan) देते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोहड़ी के दिन लोग एक दूसरे को शुभकामना संदेश (Lohri Wishes Messages) देते है. अगर आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, बड़े और छोटों को लोहड़ी की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो आपके हम लेकर आए हैं बेहतरीन मैसेज, कोट्स और इमेजेज लेकर आए है जिन्हें भेजकर आप अपने अपनों लोहड़ी की बधाई दे सकते हैं.

Happy Lohri 2024: Wishes, Messages, Greetings, and WhatsApp Status

1. पॉपकॉर्न की खुशबू

मूंगफली की बहार

लोहड़ी का त्योहार आने को तैयार

थोड़ी सी मस्ती, थोड़ सा प्यार

मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्योहार

हैप्पी लोहड़ी

2. हवाओं के साथ अरमान भेजा है

नेटवर्क के जरिए पैगाम भेजा हैं

फुर्सत मिले तो कबूल कर लेना

हमने सबसे पहले आपको

लोहड़ी का पैगाम भेजा है

लोहड़ी की शुभकामनाएं

3. फिर आ गयी नाचने की बारी

लोहड़ी मनाने की कर लो तैयारी,

हो कर इकट्ठे सब आ जाओ

लोहड़ी के तुम गीत गाओ.

लोहड़ी की बधाई

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. लोहड़ी की आग की ताप में जल जाएं आपके हर गम

इस पर्व का प्रकाश आपकी जिन्दगी को कर दे रौशन

लोहड़ी की बधाई

5. लोहड़ी का त्योहार मनाएं

आग में सारे दुख जलाएं,

आओ हम सब लोहड़ी मनाएं.

लोहड़ी की बधाई

6. लोहड़ी आए बनके उजाला

खुल जाए आपकी किस्मत का ताला

आप पर मेहरबान हो ऊपर वाला

चाँद भी करे आप पर ही उजाला

हैप्पी लोहड़ी

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. भांगड़ा गिद्दा की कर लो तैयारी

आ गई लोहड़ी मनाने की बारी

अब सब इकट्ठे हो जाओ

आओ मिलकर लोहड़ी मनाओ

8. सूर्य को उसका तेज मुबारक

दोस्त को उसकी दोस्ती मुबारक

हमारी तरफ से आपको

लोहड़ी मुबारक

9. गफली दी खुशबू ते गुड़ दी मिठास,

मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग,

दिल दी खुंशी ते आपनों दा प्यार,

मुबारक होवे तुहानूं लोहड़ी दा ये त्योहार

ADVERTISEMENTREMOVE AD

10. फिर आ गयी नाचने की बारी

लोहड़ी मनाने की कर लो तैयारी

हो कर इकट्ठे सब आ जाओ

लोहड़ी के तुम गीत मिल गाओ

11. सर्दी की थर्राहट में

मूंगफली, रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथ

लोहड़ी मुबारक हो आपको

दोस्ती और रिश्ते की गर्माहट के साथ लोहड़ी

12. लो आ गई लोहड़ी वे...

बना लो जोड़ी वे...

कलाई कोई यूं थामों

ना जावे छोड़ी वे..

ADVERTISEMENTREMOVE AD

13. आओ रल मिलकर भंगड़ा पाइए

नच नच के अज धरती हिलाइए

साथ रल मिल के खुशियां मनाइए

लोहड़ी दा त्यौहार मनाइए

हैप्पी लोहड़ी

14. ट्विंकल-ट्विंकल यारां दी कार

खड़के गलासी इन द बार

पंजाबी भंगड़ा दे चिकन फ्राई

त्‍वानू लोहड़ी दी लख लख वधाई

Happy Lohri

15. मीठी बोली, मीठी जुबान, ते मीठे ही पकवान

मेरी तरफ से आपको लोहड़ी का यही शुभ पैगाम

Happy Lohri

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×