ADVERTISEMENTREMOVE AD

Holi 2023 : चेहरे पर लगे होली के जिद्दी रंग छुड़ाने के 5 आसान और घरेलू तरीके

होली का रंग छुड़ाने में खीरे का इस्तेमाल किया जा सकता है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Happy Holi 2023 : रंग के बिना होली(holi tips) बिल्कुल अधूरी है. कल्पना करना भी बहुत नीरस लगता है, लेकिन इस होली के उल्लास में रंग अगर शरीर पर जम जाए तो उसे छुड़ाना बेहद कठिन हो जाता है. कोई नहीं चाहता कि काला-नीला चेहरा लेकर काम पर जाए. आइये जानते हैं इन जिद्दी रंगों को कैसे घर पर आसानी से छुड़ा सकते हैं?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

खीरा और  गुलाब जल 

खीरे का प्रयोग करके आप रंग छुड़ा सकते हैं. खीरे का रस निकालकर उसमें थोड़ा सा गुलाब जल और एक चम्मच सिरका मिलाकर पेस्ट तैयार करें, इससे मुंह धोएं. चेहरे के रंग भी छूट जाएंगे और त्वचा में निखार भी आ जाएगा.

मूली

रंग छुड़ाने के मामले में मूली का भी कोई जवाब नहीं है. मूली का रस निकालकर उसमें दूध व बेसन या मैदा मिलाकर पेस्ट बनाएं उसे चेहरे पर लगाने से भी चेहरा साफ हो जाता है. चेहरा ही नहीं शरीर के किसी भी अंग पर लगे रंग को छुड़ाना हो तो भी इस पेस्ट का उपयोग किया जा सकता है.

नींबू और बेसन

नींबू और बेसन का प्रयोग करके भी आसानी से रंग छुड़ाया जा सकता है. रंग छुड़ाने के लिए बेसन में नींबू व दूध मिलाकर उसका पेस्ट बनाकर अपनी त्वचा पर लगाए. 15 या 20 मिनट तक पेस्ट चेहरे पर रहने दें. बाद में गुनगुने पानी से मुंह धो लें

0

कैस्टर ऑयल

त्वचा पर लगे गहरे रंग को छुड़ाने के लिए दो चम्मच जिंक ऑक्साइड और दो चम्मच कैस्टर ऑयल मिलाकर लेप बनाएं और इसे चेहरे पर लगाएं. अब इसके बाद हल्के हाथों से रगड़कर चेहरा धो लें.बीस-पच्चीस मिनट बाद साबुन लगाकर चेहरा धोएं. इसके बाद चेहरा से रंग साफ हो जाएगा.

जौ और बादाम 

जौ का आटा व बादाम का तेल भी जिद्दी रंग को छुड़ाने में इस्तेमाल किया जाता है. इनके तेल को त्वचा पर लगाकर रंग को साफ किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त दूध में थोड़ा सा कच्चा पपीता पीसकर मिलाएं. साथ ही थोड़ी सी मुलतानी मिट्टी व थोड़ा सा बादाम का तेल मिक्स करें और करीब आधे घंटे बाद चेहरा धो डालें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×