ADVERTISEMENTREMOVE AD

होली के त्योहार पर घर में कैसे बनाएं टेस्टी गुझिया, जानें- रेसिपी

आज हम आपको बताने जा रहे हैं घर पर स्वादिष्ट गुझिया बनाने की रेसिपी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

होली का त्योहार आते ही बाजार मिठाइयों से सज जाता है. वैसे तो मिठाइयों की तरह-तरह की वेराइटी मार्केट में मिल जाती हैं लेकिन घर पर बनी मिठाइंयों का जायका और बात ही कुछ और होती है. होली पर बनाई जाने वाली मिठाइयों में सबसे खास होती है 'गुझिया' जो घर के सदस्यों की ही नहीं बल्कि मेहमानों की भी पहली पसंद होती है. तो देर किस बात की, हम आपको बताने जा रहे हैं घर पर स्वादिष्ट गुझिया बनाने की रेसिपी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुझिया बनाने की सामग्री:-

स्नैपशॉट
  • 4 कप मैदा
  • पानी
  • तेल या घी
  • 4 कप खोया (मावा)
  • नारियल का बुरादा
  • किशमिश, काजू, चिरौंजी
  • चीनी का बूरा
  • इलायची पाउडर
0
आज हम आपको बताने जा रहे हैं घर पर स्वादिष्ट गुझिया बनाने की रेसिपी
गुझिया बनाने की विधि
फोटो:iStock 

गुझिया बनाने की विधि:-

  1. सबसे पहले आटा गूंथने के लिए मैदे को अच्छे से छान लें. मैदे में एक चम्मच घी मिलाएं और जरूरत के हिसाब से पानी मिलाकर उसे गूंथ लें. इस आटे को मुलायम रखने के लिए साफ और हल्के गिले कपड़े से ढककर रख दें.
  2. अब गुझिया में मसाला तैयार करने के लिए पहले खोया को धीमी आंच पर सुनहरा होने तक भून लें. इसे ठंडा होने के लिए एक बर्तन में रख लें, अब इसमें नारियल की गरी, किशमिश, काजू, चिरौंजी, इलायची पाउडर और चीनी का बूरा अच्छे से मिला लें.
  3. गूंथ हुए आटे की छोटी-छोटी पूरी बना लें अब इस मसाले को पूरी में चम्मच की सहायते से भर लें. आप चाहें तो गुझिया बनाने का सांचा भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके इस्तेमाल से आप अलग-अलग शेप की गुझिया तैयार कर सकते हैं.
  4. अब इन गुझियों को गर्म तेल या घी में तल लें. और धीमी आंच में सुनहरा होने तक सेकें. फिर इन्हें किसी साफ बर्तन में निकाल लें.
आज हम आपको बताने जा रहे हैं घर पर स्वादिष्ट गुझिया बनाने की रेसिपी
लीजिए तैयार हो गई आपकी स्वादिष्ट गुझिया. 
फोटो:iStock 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

लीजिए तैयार हो गई आपकी स्वादिष्ट गुझिया जिन्हें आप घरवालों और मेहमानों को परोस सकते हैं.

यह भी पढ़ें: इस बार होली पर घर में फल और फूलों से ऐसे बनाएं रंग

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×