ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस वैलेंटाइन डे पर टैटू के जरिए करें प्यार का इजहार

इस वैलेंटाइन कंपल  टैटू के जरिए कैसे करें अपने प्यार का इजहार 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इन दिनों वैलेंटाइन वीक चल रहा है. 14 फरवरी को प्यार करने वाले वैलेंटाइन डे को खास बनाने में जुटे हुए हैं. हर कपल्स की कोशिश है कि वो अपने वैलेंटाइन को अच्छे से अच्छा सरप्राइज दे सके.

इस वैलेंटाइन डे पर कपल और प्रेमी जोड़े टैटू के जरिए अपने प्यार को जाहिर कर सकते हैं. वो चाहें, तो मैचिंग पंख की शेप वाला टैटू अपने-अपने हाथ पर गुदवा सकते हैं. यही नहीं, हार्ट बीट की शेप भी गुदवा सकते हैं.

टैटू आर्टिस्ट विकास और मिकी मलानी ने प्यार का जश्न मनाने के लिए टैटू संबंधी कुछ सुझाव दिए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वास्तव में शादी की अंगूठी अदला-बदली करने से पहले अंगूठी की शेप वाला टैटू गुदवाया जा सकता है.

इस वैलेंटाइन कंपल  टैटू के जरिए कैसे करें अपने प्यार का इजहार 
इस वैलेंटाइन अंगूठी के शेप वाला टैटू बनवाया जा सकता है
फोटो:Twitter 

एक-दूसरे की कलाई पर शादी की सालगिरह की तारीख वाला टैटू गुदवाया जा सकता है. रोमन संख्या में तारीख लिखवाने पर टैटू देखने में और सुंदर लगेगा.

इस वैलेंटाइन कंपल  टैटू के जरिए कैसे करें अपने प्यार का इजहार 
अपने प्यार को स्पेशल फील करना के लिए शादी की या दूसरी तारीख गुदवा सकते हैं  
फोटो:Twitter 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कलाई या पैर या जहां भी चाहे मैचिंग पंख का शेप वाला टैटू गुदवा सकते हैं.

इस वैलेंटाइन कंपल  टैटू के जरिए कैसे करें अपने प्यार का इजहार 
मैचिंग पंख शेप के टैटू गुदवा सकते हैं
फोटो:Twitter 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जोड़े टॉर्सो पर प्यार के संदेश वाला टैटू गुदवा सकते हैं, एक साथी आधा मैसेज अपने टॉर्सो पर बनवाएं, जबकि दूसरा साथी आधा मैसेज अपने टॉर्सो पर गुदवाएं और दोनों जब साथ आएं तो यह मैसेज पूरा हो. जो सच में कुछ अलग होगा.

इस वैलेंटाइन कंपल  टैटू के जरिए कैसे करें अपने प्यार का इजहार 
कपल  अपने हाथों में  एक जैसा टैटू
फोटो:Twitter 
ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस वैलेंटाइन कंपल  टैटू के जरिए कैसे करें अपने प्यार का इजहार 
क्वीन ऑफ हॉर्ट्स’ और ‘किंग ऑफ हॉर्ट्स भी बनवाना कपल काफी पसंद करते हैं 
फोटो:Twitter 

जोड़े अपने कंधों पर 'क्वीन ऑफ हॉर्ट्स' और 'किंग ऑफ हॉर्ट्स' टैटू भी गुदवा सकते हैं

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस वैलेंटाइन कंपल  टैटू के जरिए कैसे करें अपने प्यार का इजहार 
ताला और चाभी का टैटू भी आप अपने पार्टनर को खुश करने के लिए बनवा सकते हैं
फोटो:Twitter 

इसके अलावा ताला और चाभी, 'सोल एंड मेट' और तीर और दिल की शेप वाले टैटू भी गुदवाए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

क्या अब प्यार करने से पहले समाज की इस चेकलिस्ट को भी देखना होगा?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×