इन दिनों वैलेंटाइन वीक चल रहा है. 14 फरवरी को प्यार करने वाले वैलेंटाइन डे को खास बनाने में जुटे हुए हैं. हर कपल्स की कोशिश है कि वो अपने वैलेंटाइन को अच्छे से अच्छा सरप्राइज दे सके.
इस वैलेंटाइन डे पर कपल और प्रेमी जोड़े टैटू के जरिए अपने प्यार को जाहिर कर सकते हैं. वो चाहें, तो मैचिंग पंख की शेप वाला टैटू अपने-अपने हाथ पर गुदवा सकते हैं. यही नहीं, हार्ट बीट की शेप भी गुदवा सकते हैं.
टैटू आर्टिस्ट विकास और मिकी मलानी ने प्यार का जश्न मनाने के लिए टैटू संबंधी कुछ सुझाव दिए हैं.
वास्तव में शादी की अंगूठी अदला-बदली करने से पहले अंगूठी की शेप वाला टैटू गुदवाया जा सकता है.
एक-दूसरे की कलाई पर शादी की सालगिरह की तारीख वाला टैटू गुदवाया जा सकता है. रोमन संख्या में तारीख लिखवाने पर टैटू देखने में और सुंदर लगेगा.
कलाई या पैर या जहां भी चाहे मैचिंग पंख का शेप वाला टैटू गुदवा सकते हैं.
जोड़े टॉर्सो पर प्यार के संदेश वाला टैटू गुदवा सकते हैं, एक साथी आधा मैसेज अपने टॉर्सो पर बनवाएं, जबकि दूसरा साथी आधा मैसेज अपने टॉर्सो पर गुदवाएं और दोनों जब साथ आएं तो यह मैसेज पूरा हो. जो सच में कुछ अलग होगा.
जोड़े अपने कंधों पर 'क्वीन ऑफ हॉर्ट्स' और 'किंग ऑफ हॉर्ट्स' टैटू भी गुदवा सकते हैं
इसके अलावा ताला और चाभी, 'सोल एंड मेट' और तीर और दिल की शेप वाले टैटू भी गुदवाए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
क्या अब प्यार करने से पहले समाज की इस चेकलिस्ट को भी देखना होगा?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)