ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुलाब के फूल से पाएं खूबसूरत और चमकती हुई त्वचा

गुलाब में एंटीबैक्टीरियल , एंटी फंगल और एंटी वायरल गुण होते हैं, जिन्हें खरोंच या जली त्वचा पर भी लगाया जा सकता है. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुलाब के फूल ना सिर्फ अपनी खुशबू से मन को सुकून पहुंचाते हैं, बल्कि ये हमारी त्वचा का भी ख्याल रखते हैं और चेहरे पर निखार लाते हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि गुलाब की पंखुड़ियों के कई फायदे हैं.

सोल्फ्लावर के प्रबंध निदेशक मैनेजिंग डायरेक्टर अमित सारदा और ऑर्गेनिक हार्वेस्ट की ट्रेनिंग हेड और ब्यूटी एक्सपर्ट सोनिया माथुर ने गुलाब के इस्तेमाल से खूबसूरत त्वचा पाने के संबंध में कई जानकारियां दी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

*गुलाब की पंखुड़ियां और गुलाब जल त्वचा को नमी देने के साथ-साथ ताजगी देते हैं.यह त्वचा में ऑयल को कंट्रोल करता है और पीएच बैलैंस बनाए रखता है. विटामिन, मिनरल और एंटी ऑक्सीडेंट से भरपूर होने के कारण गुलाब से बना एसेंशियल ऑयल त्वचा के रुखेपन को दूर करता है और निखार लाता है.

* गुलाब जल और नींबू के रस से बना टॉनिक चेहरे पर लगाने से कील, मुंहासे कम होते हैं. चेहरे पर इसे 15 मिनट तक लगा रहने दे, इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें.यह नॉर्मल और ऑयली दोनों तरह की स्किन के लिए बेहतर होता है.

गुलाब में एंटीबैक्टीरियल , एंटी फंगल और एंटी वायरल गुण होते हैं, जिन्हें खरोंच या जली त्वचा पर भी लगाया जा सकता है. 
नियमित रूप से इस्तेमाल के लिए कॉटन बॉल या रूई के फाहे को गुलाब जल में भिगोकर इससे चेहरा साफ करें.
फोटो:iStock

* नियमित रूप से इस्तेमाल के लिए कॉटन बॉल या रूई के फाहे को गुलाब जल में भिंगोकर इससे चेहरा साफ करें. यह नेचुरल टोनर का काम करता है. ऐसा आप सुबह और रात में सोने जाने से पहले कर सकती हैं. पानी में गुलाब जल डालकर आप नहा भी सकती हैं, इससे चेहरे पर चमक आती है और इसकी सौम्य खुशबू से मानसिक तनाव और शारीरिक थकान भी दूर होती है.

* गुलाब जल आंखों को स्वस्थ रखता है. इसमें मौजूद एंटी-सेप्टिक और एंटीबेक्टीरियल गुण आंखों को धूल, गंदगी, लालिमा और मेकअप प्रडेक्टस के केमिकल से होने वाले नुकसान से बचाते हैं. दूध के साथ मिलाकर लगाने से यह आंखों के काले घेरे को भी दूर करता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
गुलाब में एंटीबैक्टीरियल , एंटी फंगल और एंटी वायरल गुण होते हैं, जिन्हें खरोंच या जली त्वचा पर भी लगाया जा सकता है. 
शैंपू के दौरान नियमित रूप से गुलाब जल का इस्तेमाल बालों में नमी बनाए रखता है और कंडीशन करता है.
फोटो:iStock

* शैंपू के दौरान नियमित रूप से गुलाब जल का इस्तेमाल बालों में नमी बनाए रखता है और कंडीशन करता है. बाल धोने से 10 मिनट पहले गुलाब जल और जोजोबा ऑयल को मिलाकर लगाने से यह हेयर ड्रायर के इस्तेमाल से रूखे और बेजान हुए बालों को रिपेयर करता है.

उलझे और रूखे बालों से छुटकारा पाने के लिए आप गुलाब जल और एलोवेरा को समान मात्रा में मिलाकर स्कल्प पर अच्छे से लगा लें और 30 मिनट तक लगाए रहने के बाद धो लें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

* गुलाब में एंटीबेक्टीरियल , एंटी फंगल और एंटीवायरल गुण होने के कारण यह खरोंच लगी या जली त्वचा पर भी लगाया जा सकता है. इसका इस्तेमाल बुखार और खांसी में भी किया जा सकता है.

* गुलाब का खुशबू तनाव को दूर कर मूड तरोताजा करता है. यह उत्तेजना, चिंता को दूर कर राहत व सुकून का अहसास कराता है.

* गुलाब झुर्रियों को दूर कर त्वचा में कसाव लाकर जवां लुक देता है. रोजहिप सीड ऑयल का इस्तेमाल करें, जो विटामिन सी, तेल और प्रोटीन से समृद्ध होता है.

(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×