ADVERTISEMENTREMOVE AD

साड़ी में निखर उठेगी आपकी खूबसूरती, जब सोचकर चुनेंगी गहने

जब आप हैंडलूम साड़ी पहनें, तो उसके मुताबिक ज्वेलरी भी पहनें

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

साड़ी में महिलाओं की सुंदरता कुछ और बढ़ जाती है. यही वजह है कि साड़ी हर दौर में महिलाओं की पसंद रही है. लेकिन इस बात का भी खयाल रखा जाना जरूरी है कि आपके आभूषण साड़ी पर जंचने वाले हों.

तेजी से बदलते इस दौर में अब कई तरह की डिजाइनर साड़ियों के ऑप्‍शन सामने हैं. इस वजह से आभूषण चुनते वक्‍त भी सावधानी बरतनी चाहिए. ये रहे कुछ टिप्‍स.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जब आप हैंडलूम साड़ी पहन रही हों, तो उसके मुताबिक ज्वेलरी भी पहनें, तभी आपकी खूबसूरती निखरकर आएगी. स्पेशलिटी का कहना है कि सिल्क की साड़ी के साथ साधारण चोकर पहनें या सादी साड़ी के साथ बड़े और भारी पेंडेंट का इस्तेमाल कर सकती हैं.

आम्रपाली के ट्राइब में डायरेक्टर तरंग अरोड़ा और बिड़ला सेलुलोज में डिजाइन चीफ नेल्सन जेफरी ने कुछ और सुझाव दिए हैं, जो इस तरह हैं.

0
जब आप हैंडलूम साड़ी पहनें, तो  उसके मुताबिक ज्वेलरी भी पहनें
अपनी एथनिक ऑफिस अलमारी में फैशनेबल हथकरघा साड़ी शामिल करें
फोटो:iStock 

अपनी एथनिक ऑफिस अलमारी में फैशनेबल हथकरघा साड़ी शामिल करें. ये गाढ़े रंग, दोहरे-टोन, बुनी हुई, मोतियां गुथी हुई, टसल-वर्क, हाथ की कढ़ाई वाली या अलग-अलग प्रकार की कारीगरी वाली साड़ियां हो सकती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जब आप हैंडलूम साड़ी पहनें, तो  उसके मुताबिक ज्वेलरी भी पहनें
बड़े-बड़े इयररिंग प्यारा लुक देते हैं
फोटो:iStock 

इसके साथ बड़े-बड़े इयररिंग, चंकी नेकलेस इसे और भी प्यारा लुक देंगे. रंगों की बड़ी संख्या में शिफॉन की साड़ियां और भी खास हैं. ये साड़ियां आपका शानदार लुक पेश करती हैं.
इसके साथ अलग तरह के हेयरपिन का इस्तेमाल किया जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जब आप हैंडलूम साड़ी पहनें, तो  उसके मुताबिक ज्वेलरी भी पहनें
आप चोकर के साथ खूबसूरत दिख सकती हैं
फोटो: iStock 

रेशम की साड़ी भी खरीदें. सिल्क की साड़ियां खास तौर से त्‍योहारों और शादी समारोहों के लिए लोगों की पसंदीदा होती हैं. किसी अवसर पर सिल्क की साड़ी में आप साधारण मांगटीका या एक चोकर के साथ खूबसूरत दिख सकती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जब आप हैंडलूम साड़ी पहनें, तो  उसके मुताबिक ज्वेलरी भी पहनें
खूबसूरती के लिए, भगवान शिव से प्रेरित गहने पहनें, जिससे आप अलग दिख सकती हैं.
फोटो:iStock 

लिनेन साड़ियां भी खूबसूरती में चार-चांद लगाती हैं. ये रेशम और सूती छह गजी साड़ियों के विकल्प के रूप में उभर रही हैं. ब्लाउज के साथ इसमें कई सारे प्रयोग कर सकते हैं. अधिक खूबसूरती के लिए भगवान शिव से प्रेरित गहने पहनें, जिससे आप अलग दिख सकती हैं.

ये भी पढ़ें- साड़ी पहनने वाली सभी औरतें बहन हैं,लेकिन सभी बहनें समान नहीं हैं

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×