ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन में मोदी डॉल हिट: कंधे पर कबूतर और हाथ में कमल

चीन में पीएम मोदी का डॉल सुपरहिट!

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब चीन के लेक सिटी हांगझोउ पहुंचे तो वो इस शहर के लोगों के लिए नया चेहरा नहीं थे. हैरानी की बात है कि ज्यादातर हांगझोउ निवासी पीएम मोदी को जानते हैं.

स्नैपशॉट
  • इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक शहर की गलियों में मोदी डॉल भी बेची जा रही है जिसे स्थानीय आर्टिस्ट वु जियोली ने बनाया है.
  • ये मूर्तियां शहर में काफी सुर्खियां बटोर रही हैं.
  • वू जियोली ने बताया कि पीएम मोदी के अलावा जी 20 सम्मेलन में आने वाले 19 और नेताओं की मूर्तियां भी उसने बनाई हैं.
जब मुझे जानकारी मिली कि शहर में जी-20 सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है तो मैंने सोचा क्यों न कुछ अलग किया जाए. मैंने एक साल तक सारे नेताओं के हावभाव, वीडियो और तस्वीरों को स्टडी किया और फिर ये डॉल बनाए. 

वू को पीएम मोदी काफी पसंद हैं. वो बताती हैं कि मोदी एक हैंडसम लीडर हैं. उन्होंने अपनी तरफ से पीएम मोदी के कंधे पर एक कबूतर बिठा दिया जो शांति का प्रतीक है और कमल के फूल का भी इस्तेमाल किया.

मोदी डॉल पर्यटकों के बीच काफी फेमस हो रहा है, कबूतर मैंने भारत और चीन के बीच शांति के लिए लगाया है और कमल फूल के बारे में मुझे पता है कि ये भारत का स्पेशल फूल है.

वू की मूर्तियों की लिस्ट में सबसे आखिर में ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे जुड़ीं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×