ADVERTISEMENTREMOVE AD

Puri Rath Yatra 2021: जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा, इन मैसेज कोट्स से दें शुभकामना

Puri Rath Yatra 2021: यात्रा पुरी के जगन्नाथ मंदिर से अपनी मौसी के घर गुण्डीचा तक जाएगी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Jagannath Rath Yatra 2021: 'जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा' आज निकाली जा रही है, ओडिशा में यह रथ यात्रा सबसे शुभ त्योहारों में से एक है जो हर साल आषाढ़ शुक्ल पक्ष द्वितीया को मनाई जाती है. आज भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण के लिए निकल रहे है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यात्रा पुरी के जगन्नाथ मंदिर से अपनी मौसी के घर गुण्डीचा तक जाएगी. इस जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा 2021 को मनाने के लिए हम आपके लिए खूबसूरत मैसेज, कोट्स व शुभकामना संदेश लेकर आए है जिन्हें शेयर कर आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा कर शुभकामनाएं दें सकते हैं.

Puri Rath Yatra 2021: यात्रा पुरी के जगन्नाथ मंदिर से अपनी मौसी के घर गुण्डीचा तक जाएगी.

रथ यात्रा  

ट्विटर

0

Jagannath Rath Yatra 2021 Wishes: इन मैसेज से दें जगन्नाथ रथ यात्रा की बधाई एवं शुभकामनाएं

1. जगन्नाथ स्वामी की ज्योति से नूर मिलता है

सबके दिलो को सुरूर मिलता है

जो भी जाता है जगन्नाथ स्वामी जी के द्वार

कुछ न कुछ जरूर मिलता है

Happy Rath Yatra 2021

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2. आप के सारे कष्ट मिटेंगे,

पूरी होगी हर आस,

आज रथ पर सवार हो,

निकले हैं भगवान जगन्नाथ।

Happy Jagannath Rath Yatra 2021

Puri Rath Yatra 2021: यात्रा पुरी के जगन्नाथ मंदिर से अपनी मौसी के घर गुण्डीचा तक जाएगी.

पुरी की जगन्नाथ रथ यात्रा  

(फोटो: PTI)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. जय जगन्नाथ जिसका नाम है

पुरी जिसका धाम है

ऐसे भगवान को

हम सब का प्रणाम है

Jagannath Rath Yatra 2021

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. बलभद्र जैसे भाई मिले,

सुभद्रा जैसी बहन,

जगन्नाथ जैसे स्वामी मिले,

फिर काहे का कष्ट

Rath Yatra 2021

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. आप सभी के घर पर आएं,

सुभद्रा और बलभद्र संग भगवान जगन्नाथ,

पूरी हो सभी मनोकामना,

बाकी न रहे कोई आस.

Happy Jagannath Rath Yatra 2021

ADVERTISEMENTREMOVE AD

6. आज रथ पर हो सवार,

अपनी मौसी के घर जाते हैं भगवान जगन्नाथ.

सात दिन के विश्राम के बाद,

भाई-बहन संग लौटते हैं अपने पुरी धाम.

Happy Jagannath Rath Yatra 2021

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×