वसंत की शुरुआत के साथ नवरात्र के आने की आहट मिल जाती है. वैसे नवरात्र सिर्फ व्रत रखने और पूजा-अर्चना तक सीमित नहीं है. अब इस त्योहार में 9 दिनों तक अलग-अलग रंग की खूबसूरत ड्रेस, फैशन स्टेटमेंट जैसी बातें भी शामिल हो गई हैं.
'फैब्रिक्लोर' के डायरेक्टर संदीप शर्मा ने इस बारे में कुछ टिप्स दिए हैं:
नवरात्र में रंगीन धागों की गुजराती कढ़ाई और शीशे की कारीगरी वाले बैंगनी, गुलाबी, हरा, नारंगी आदि रंगों के शेड के साथ क्रीम, लाल या पीले रंग के परंपरागत परिधान का इस्तेमाल कर सकते हैं.
आप चाहें तो चटख नारंगी, पीले, लाल और नीले रंगों के हल्के और मुलायम कोटा डोरिया कपड़े की साड़ी पहन सकती हैं. केप या फ्रंट स्लिट कुर्ती भी पहन सकती हैं.
नवरात्र में सूती या चंदेरी सिल्क के कपड़े पर शीशे की कारीगरी और मुगल डिजाइन, जैसे बाग-बगीचे के प्रिंट या मुगल प्रिंट की छपाई वाली स्लिट कुर्ती के साथ स्कर्ट या प्लाजो आपको एक नया लुक देंगे.
यह भी पढ़ें: बदलते मौसम में कैसे बरकरार रखें त्वचा का निखार, जानिए ये टिप्स
हल्के रंग के बेल-बूटों वाले जैकार्ड डिजाइन के कपड़े वसंत के इस त्योहार में एक अलग अहसास कराते हैं. जैकार्ड डिजाइन वाले जैकेट को प्रिंटेड कॉटन अनारकली, स्लिट कुर्ती और प्लाजो पैंट के साथ पहना जा सकता है.
आप चाहें तो चमकीले सुनहरे फूलों के प्रिंट वाले या फिर रंगीन धागों की कढ़ाई और जरी के बॉर्डर वाले हल्के रंग के भी सूट, दुपट्टा इस्तेमाल कर सकती हैं.
'स्टील' के डायरेक्टर सूर्या सूरी ने भी त्योहार पर ड्रेस चुनने के लिए कुछ सुझाव दिए हैं:
नवरात्र के त्योहार के दौरान फेस्टिव लुक के लिए गहरे पीले या गहरे नीले रंग के हैंडलूम या दूसरे नेचुरल फैब्रिक से तैयार शर्ट पहने जा सकते हैं.
अगर आपको पारंपरिक लंबा कुर्ता बोरिंग लगता है, तो फिर आप इस मौके पर लिनेन, सिल्क शर्ट पहन सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)