ADVERTISEMENTREMOVE AD

Teacher’s Day Gift Idea: अपने शिक्षक को इस खास दिन पर दें ये गिफ्ट

शिक्षक दिवस भारत के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन के जन्म-दिवस के रूप में मनाया जाता है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश के सभी स्कूल-कॉलेजों में 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जाता है. स्टूडेंट और टीचर्स का रिश्ता बहुत खास होता है. शिक्षक दिवस पर स्टूडेंट टीचर्स के लिए प्यार और सम्मान दर्शाते हैं. इस दिन बच्चे स्‍कूलों में खास तरह के आयोजन में शामिल होते हैं.

शिक्षक दिवस भारत के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन के जन्म-दिवस के रूप में मनाया जाता है. वे स्वतंत्र भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति थे. देश उन्‍हें एक योग्‍य शिक्षक और महान शिक्षाविद के रूप में जानता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5 Best gifts for teacher on Teacher's Day 2019

इस खास दिन को मनाने के लिए और टीचर्स के प्रति सम्‍मान जताने के लिए स्टूडेंट अपने शिक्षकों को गिफ्ट भी देते हैं. आइए जानते हैं कि इस Teachers’ Day आप अपने शिक्षक को क्या तोहफा दे सकते हैं.

पेन स्टैंड

अक्सर स्टूडेंट अपने टीचर्स को पेन तो देते ही हैं, लेकिन इसके साथ अगर आप पेन स्टैंड भी उन्हें गिफ्ट करेंगे, तो ये तोहफा बेहद खास बन जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कॉफी मग

आप टीचर को कॉफी मग भी गिफ्ट कर सकते हैं. ये आपके बजट में भी रहेगा और टीचर के काम भी आएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चॉकलेट पैक

चॉकलेट हर किसी को पसंद होती है. इसके लिए आप अपने टीचर की पसंद की चॉकलेट का गिफ्ट पैक बनाकर उन्हें दे सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टाई

अगर पढ़ाई-लिखाई से हटकर कुछ गिफ्ट करना चाहते हैं, तो टाई एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. ज्यादातर टीचर किसी खास मौके या स्कूल के किसी प्रोग्राम में ही इसे लगाते हैं, ऐसे में ये एक अच्छा तोहफा हो सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डायरी

टीचर्स को डायरी या नोटपैड गिफ्ट करना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है, क्योंकि ये लंबे समय तक उनके काम आने वाली चीज है.

यह भी पढ़ें: Teacher’s Day 2019:इस वजह से 5 सितंबर को मनाया जाता है शिक्षक दिवस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×