ADVERTISEMENTREMOVE AD

अभी हुई है शादी? लोगों के बेबी प्लानिंग सवालों के दें ये फनी जवाब

शादी के बाद कम से कम आप चैन की सांस ले सकते हैं कि अब आपसे शादी से जुड़े सवाल नहीं पूछे जाएंगे.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अगर आप शादीशुदा हैं तो आपको बधाई देनी तो बनती हैं. क्योंकि आपने अपनी लाइफ का एक अहम पड़ाव पार कर लिया है. जिसमें पड़ोस या रिश्तेदारे वाली आटियां सवाल पूछती हैं कि बेटा शादी कब कर रहे हो या शादी कर रही हो? शादी के बाद कम से कम आप चैन की सांस ले सकते हैं कि अब आपसे शादी से जुड़े सवाल नहीं पूछे जाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नहीं नहीं, रूकिए अगर आप ये सोच रहे हैं कि आप फ्री हैं अब आपसे कोई सवाल नहीं पूछेगा तो यह गलत है, क्योंकि शादी के बाद आता है दूसरा पड़ाव. जिसमें लोग आपसे बेबी प्लानिंग को लेकर सवाल करते हैं. खास तौर पर आटियां शादी के बाद सवाल पूछती हैं कि बेटा शादी हो गई, अब बच्चा कब कर रही? आप भी इस तरह के सवालों को सुन-सुनकर पक चुकी हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि आखिर बेबी प्लानिंग के सवालों का आप क्या दे सकती हैं जवाब-

0

चुप रहने के लिए कहें

शादी के बाद कम से कम आप चैन की सांस ले सकते हैं कि अब आपसे शादी से जुड़े सवाल नहीं पूछे जाएंगे.
Baby Planning Questions.
(फोटो- i stock)

आप किसी को हर्ट नहीं करना चाहती हैं और विन्रम रहना चाहती हैं तो शांत रहने के लिए भी कह सकती हैं. यह आपका और आपके पार्टनर का फैसला है. इसमें किसी तीसरे की दखल न होने दें. अगर आपको लगता है कि सवाल पूछने वाला खास या अपना है तो आप उसे अपने मन की बात सकती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इग्नोर करें

शादी के बाद कम से कम आप चैन की सांस ले सकते हैं कि अब आपसे शादी से जुड़े सवाल नहीं पूछे जाएंगे.
Baby Planning After Marriage questions.
(फोटो- i stock)

अगर आप अपने दिमाग में किसी तरह का जोर नहीं देना चाहती हैं तो सबसे अच्छा तरीका है कि आप ऐसे सवालों को इग्नोर करें. शांत और स्मार्ट तरीके से आप दूसरी बात शुरू कर दें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उनसे निजी सवाल पूछ लें

शादी के बाद कम से कम आप चैन की सांस ले सकते हैं कि अब आपसे शादी से जुड़े सवाल नहीं पूछे जाएंगे.
Baby planning questions-answers.
(फोटो- i stock)

कुछ लोगों को इस बात का एहसास नहीं होता है कि वह अपनी सीमारेखा पार कर रहे हैं. ऐसे में इन लोगों को सबक सिखाने के लिए आप उनसे ही पर्सनल सवाल पूछें. जैसे कि आप अपने रिश्ते में खुश हैं क्या? इसके बाद मुस्कुराते हुए उनसे कह सकती हैं कि ओह मुझे लगा कि हम दोनों एक-दूसरे को जानते हैं तो निजी बातें पूछ ही सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोई जोक सुनाएं

शादी के बाद कम से कम आप चैन की सांस ले सकते हैं कि अब आपसे शादी से जुड़े सवाल नहीं पूछे जाएंगे.
These savage replies saves you from baby planning questions.
(फोटो- i stock)

अगर आप बेबी प्लानिंग के सवाल से बचना चाहती हैं तो उस दौरान कोई जोक सुनाकर माहौल को लाइट कर दें. इसके अलावा आप अपने पेट (PET) की तस्वीर को दिखाकर कह सकती हैं कि मेरे पास पहले से बेबी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बताएं

शादी के बाद कम से कम आप चैन की सांस ले सकते हैं कि अब आपसे शादी से जुड़े सवाल नहीं पूछे जाएंगे.
Funny Replies who asking you about baby planning.
(फोटो- I stock)

बेबी प्लानिंग के सवाल पर आप अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बताएं. आप कह सकती हैं कि अभी मेरी जरूरतें कुछ अलग हैं, जैसे ही मैं इस बारे में विचार करूंगी, सबसे पहले आपको बताऊंगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें