अगर आप शादीशुदा हैं तो आपको बधाई देनी तो बनती हैं. क्योंकि आपने अपनी लाइफ का एक अहम पड़ाव पार कर लिया है. जिसमें पड़ोस या रिश्तेदारे वाली आटियां सवाल पूछती हैं कि बेटा शादी कब कर रहे हो या शादी कर रही हो? शादी के बाद कम से कम आप चैन की सांस ले सकते हैं कि अब आपसे शादी से जुड़े सवाल नहीं पूछे जाएंगे.
नहीं नहीं, रूकिए अगर आप ये सोच रहे हैं कि आप फ्री हैं अब आपसे कोई सवाल नहीं पूछेगा तो यह गलत है, क्योंकि शादी के बाद आता है दूसरा पड़ाव. जिसमें लोग आपसे बेबी प्लानिंग को लेकर सवाल करते हैं. खास तौर पर आटियां शादी के बाद सवाल पूछती हैं कि बेटा शादी हो गई, अब बच्चा कब कर रही? आप भी इस तरह के सवालों को सुन-सुनकर पक चुकी हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि आखिर बेबी प्लानिंग के सवालों का आप क्या दे सकती हैं जवाब-
चुप रहने के लिए कहें
आप किसी को हर्ट नहीं करना चाहती हैं और विन्रम रहना चाहती हैं तो शांत रहने के लिए भी कह सकती हैं. यह आपका और आपके पार्टनर का फैसला है. इसमें किसी तीसरे की दखल न होने दें. अगर आपको लगता है कि सवाल पूछने वाला खास या अपना है तो आप उसे अपने मन की बात सकती हैं.
इग्नोर करें
अगर आप अपने दिमाग में किसी तरह का जोर नहीं देना चाहती हैं तो सबसे अच्छा तरीका है कि आप ऐसे सवालों को इग्नोर करें. शांत और स्मार्ट तरीके से आप दूसरी बात शुरू कर दें.
उनसे निजी सवाल पूछ लें
कुछ लोगों को इस बात का एहसास नहीं होता है कि वह अपनी सीमारेखा पार कर रहे हैं. ऐसे में इन लोगों को सबक सिखाने के लिए आप उनसे ही पर्सनल सवाल पूछें. जैसे कि आप अपने रिश्ते में खुश हैं क्या? इसके बाद मुस्कुराते हुए उनसे कह सकती हैं कि ओह मुझे लगा कि हम दोनों एक-दूसरे को जानते हैं तो निजी बातें पूछ ही सकते हैं.
कोई जोक सुनाएं
अगर आप बेबी प्लानिंग के सवाल से बचना चाहती हैं तो उस दौरान कोई जोक सुनाकर माहौल को लाइट कर दें. इसके अलावा आप अपने पेट (PET) की तस्वीर को दिखाकर कह सकती हैं कि मेरे पास पहले से बेबी है.
अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बताएं
बेबी प्लानिंग के सवाल पर आप अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बताएं. आप कह सकती हैं कि अभी मेरी जरूरतें कुछ अलग हैं, जैसे ही मैं इस बारे में विचार करूंगी, सबसे पहले आपको बताऊंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)