ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगर डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान कर रहे हैं, तो इन बातों का रखें ध्यान

ये हैं वो तरीके जिन्हें अपनाकर आप अपना डेस्टिनेशन वेडिंग बेहतर बना सकते हैं.  

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आजकल डेस्टिनेशन वेडिंग की लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, लेकिन ऐसी वेडिंग की योजना बनाते समय ऐसी कुछ बातें ध्यान में रखनी जरूरी हैं, जिससे बाद में किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े. जानिए कौन से हैं वो तरीके जिन्हें अपनाकर आप अपना डेस्टिनेशन वेडिंग बेहतर बना सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'स्टारस्ट्रक वेडिंग डिजाइनर्स' की आशमीन मुंजाल और 'स्टाइल डॉट इंक' की स्टाइलिस्ट और फाउंडर मेहा भार्गव ने डेस्टिनेशन वेडिंग की योजना बनाने के दौरान ध्यान रखने योग्य बातों के संबंध में ये सुझाव दिए हैं -

ट्रांसलेटर की सेवाएं लें

अगर आप इटली, फ्रांस, जापान, स्पेन या जर्मनी जैसे देशों में शादी की योजना बना रहे हैं, जहां के लोग इंग्लिश में बात नहीं करते, तो फिर स्थानीय लोगों के साथ बातचीत करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इसके लिए किसी मध्यस्थ या ट्रांसलेटर की मदद लेकर आप अपनी इस समस्या का समाधान कर सकते हैं.

मेनू का रखें खास ध्यान

अगर आप भारत के किसी दूसरे राज्य या विदेश में शादी की योजना बना रहे हैं तो मौके के हिसाब से खाने के मेनू में सही व्यंजनों के चुनाव पर ध्यान देना चाहिए. उदाहरण के लिए, अगर शादी भारत के बाहर है और आप मेहमानों के लिए भारतीय व्यंजनों की व्यवस्था करना चाहते हैं तो फिर आपको भारत से वेंडर ले जाना पड़ेगा और सभी जरूरी चीजों की व्यवस्था करनी पड़ेगी.

शादी अगर भारत में हो रही है और आप चाहते हैं कि मेहमानों को सभी भारतीय राज्यों के पकवान और व्यंजन परोसे जाएं, तो फिर आप देश भर से संबंधित विशेषज्ञों को बुला सकते हैं और उनके लिए जरूरी इंतजाम कर सकते हैं. जरूरत पड़ने पर स्थानीय अधिकारियों की इजाजत लें.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वेडिंग ड्रेस और मेकअप की रखिए सही तैयारी

शादी की ड्रेस तैयार करने के लिए सही डिजाइनर चुनना जरूरी है. ऐसे कई डिजाइनर हैं जो शादी के दौरान होने वाले विभिन्न समारोहों और कार्यक्रमों के हिसाब से ड्रेस तैयार करते हैं. अपने बजट में बेहतरीन वेडिंग ड्रेस पाने के लिए सही डिजाइनर चुने. इसी तरह डेस्टिनेशन वेडिंग में मेकअप के पहलू पर भी ध्यान दिया जाना जरूरी है. मेकअप आर्टिस्ट के चयन और मौसम को ध्यान में रखते हुए उपयुक्त लुक अपनाने को लेकर भी आपको सावधानी रखनी होगी, जिससे आप सहज भी महसूस करें और खूबसूरत के साथ आकर्षक भी दिखें.

अगर आप किसी खास तरीके से शादी करने की योजना बना रहे हैं तो शादी जहां होने जा रही है, उस जगह के बारे में अच्छी तरह से पता कर लें, ताकि अपने मनपसंद तरीके से शादी करने के लिए आप सारा बंदोबस्त सही तरीके से कर सकें.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

गैरहाजिर रह सकते हैं कुछ मेहमान

आने और जाने के खर्च को देखते हुए कई मेहमान हो सकता है कि शादी में शामिल न हों. केवल खर्च ही नहीं समय और दूरी की वजह से भी ऐसा हो सकता है. इसलिए हो सकता है कि वे आखिरी समय में शादी में शामिल होने का अपना इरादा बदल दें. इसके लिए मानसिक तौर पर तैयार रहें.

इसलिए जब भी आप डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान करें, तो ऊपर कही हुई बातों को जरूर ध्यान में रखें, ताकि आपको और आपके मेहमानों को शादी में किसी तरह की दिक्कत न हो, और सभी लोग पूरे रोमांच के साथ शादी समारोह को भरपूर इंजॉय कर सकें.

ये भी पढ़ें - विराट-अनुष्का की शाही शादी दिल्ली की इस वेडिंग प्लानर ने कराई

[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×