साउथ दिल्ली में कॉलोनियों के विकास के नाम पर पेड़ काटने को लेकर स्थानीय लोग काफी नाराज हैं.
दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन में रहने वाले पूजन सिंह सरकार के इस कदम को गैर-वाजिब मानते हैं.
सरकार से अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिए पूजन सिंह ने एक गाना ये सोचकर बनाया कि सरकार इसे सुनेगी और पेड़ न काटने पर विचार करेगी. पूजन ने कैलाश खेर के गाने 'टूटा टूटा एक परिंदा' की धुन पर अपना गाना तैयार किया है.
बता दें कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने 19 जुलाई तक पेड़ काटने पर रोक लगाई है.
साउथ दिल्ली में पुनर्विकास पर काम करने वाली NBCC, द रूरल डेवलपमेंट, दिल्ली जल बोर्ड और पर्यावरण मंत्रालय को जस्टिस जवाद रहीम की बेंच ने नोटिस भेजा और जानकारी मांगी है.
(पूजन सिंह गायक, गीतकार और लेखक हैं, जो कई सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अक्सर गाने लिखते रहते हैं. वे मैथ्स के टीचर भी हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)