ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली: क्या MCD कर्मचारी स्मॉग से अपना बचाव करने में सक्षम हैं?

एयर इमरजेंसी में कितने सुरक्षित हैं MCD के कर्मचारी?

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: वरुण शर्मा

देश की राजधानी दिल्ली में जहरीली हवा से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली के कई इलाकों में AQI यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है, सबसे ज्यादा खराब हालत आरके पुरम की है.

aqicn.org के मुताबिक, आरके पुरम का AQI, 13 नवंबर को सुबह 11 बजे 567 पर था. प्रदूषण के इस स्‍तर से सीधे सांस लेने में दिक्कत होती है. अगर बीमारी बढ़ती है, तो क्या दिल्ली के स्‍मॉग में कोई सुरक्षित है?

आरके पुरम के MCD कर्मचारियों का कहना है कि ऐसा कोई नहीं है, जो इसमें सुरक्षित रह सकता है. MCD के कर्मचारी मामूली मास्क पहनकर अपने आपको जहरीली हवा से बचाने की कोशिश करते हैं.

एक ट्रक गंदगी साफ करने को आया. मुझे सांस लेने में दिक्कत होने लगी और आंखें भी जलने लगीं, लेकिन कर्मचारी काम करते रहे.
दीपेंदर, कर्मचारी, MCD

MCD के कर्मचारी दीपेंदर का कहना है कि उन्हें मास्क के बारे में कुछ नहीं पता, क्योंकि उन्होंने कभी मास्क लगाया ही नहीं.

जब मैंने उनसे N-95 मास्क के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा :

हमें न्यूज से पता चला कि 60-70 रुपये में ऐसे मास्क आते हैं, जिससे जहरीली हवा से बचा जा सकता है. लेकिन प्रदूषण के कारण हमें सांस लेने में दिक्कत होती है और हमारी लाइन में ये सब होता रहता है.

MCD के किसी भी कर्मचारी ने काम के वक्त मास्क नहीं लगाया था. उनका कहना है कि MCD ने उन्हें हरे मास्क दिए हैं, जो अस्पताल में सर्जरी के दौरान इस्तेमाल होते हैं. लेकिन इसके बावजूद सांस लेने में धूल तो आती ही है. ये मास्क प्रदूषण से बचने के लिए काम में नहीं आ सकते.

मैंने मंगल से भी मुलाकात की, जो MCD के सुपरवाइजर हैं और साउथ जोन के इंचार्ज हैं. उन्हें अपने कर्मचारी की चिंता है. उन्होंने काला मास्क पहना था और वो भी उन्होंने खुद खरीदा था.

हमारे कर्मचारी बिना रुके काम करते रहते हैं. प्रशासन से हमें कोई मास्क नहीं दिए गए हैं, न ही उन्होंने हमें दस्ताने दिए. अगर कुछ मिल भी जाता है, तो वो बहुत बेकार क्वालिटी का होता है.
मंगल, सुपरवाइजर, MCD, साउथ जोन

MCD के एक और कर्मचारी राकेश को अपनी सेहत की चिंता है, वो कहते हैं:

हमारे लिए काम करना बहुत मुश्किल होता है, प्रदूषण और जहरीली हवा पूरी अंदर जाती है और सांस लेने में काफी दिक्कत होती है.

सरकार से MCD कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें प्रदूषण से बचने के लिए मास्क दिए जाएं और दस्ताने दिए जाएं, ताकि वो इस जहरीली हवा से सुरक्षित रहें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×