ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैदराबाद ने कभी नहीं देखी ऐसी बारिश और बर्बादी

भारी बारिश से हैदराबाद के फलकनुमा की सड़के नदियों में तब्दील

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: पूर्णेंदु प्रीतम

प्रोड्यूसर: माज हसन

हैदराबाद में मंगलवार 12 अक्टूबर से भारी बारिश हो रही थी, जिससे शहर में कई जगह जलभराव की समस्या आई. भारी बारिश के कारण शहर के कई निचले क्षेत्रों में पानी भर गया.

0

फलकनुमा क्षेत्र

फलकनुमा के क्षेत्र अल-जुबैल और गाजी-ए-मिल्लत के इलाकों में रहने वाले कई लोगों के घरों में पानी भर गया.

भारी बारिश के चलते कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. घर में पानी भर जाने के कारण लोग NDRF की टीम के पहंचने तक अपनी छतों पर बिना खाना और पानी के रात भर रहने को मजबूर थे. फलकनुमा के आस-पास रहने वाले कई लोग और शहर के कई संस्थान लोगों की मदद के लिए आगे आए.

अल-जुबैल इलाके में बाढ़ से कई लोगों को क्रेन और बोट से बचाया गया. हैदराबाद ने कई सालों से ऐसी बारिश का सामना नहीं किया. हर तरफ तबाही का मंजर देखने को मिला, सड़के नदियों में तब्दील हो गई

(सभी 'माई रिपोर्ट' ब्रांडेड स्टोरिज सिटिजन रिपोर्टर द्वारा की जाती है जिसे क्विंट प्रस्तुत करता है. हालांकि, क्विंट प्रकाशन से पहले सभी पक्षों के दावों / आरोपों की जांच करता है. रिपोर्ट और ऊपर व्यक्त विचार सिटिजन रिपोर्टर के निजी विचार हैं. इसमें क्‍व‍िंट की सहमति होना जरूरी नहीं है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×