ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिजली संकट: कश्मीर में बुरा हाल, दिन में सिर्फ 2 घंटे मिल रही बिजली

देश कोयला संकट से जूझ रहा है जिसके कारण कश्मीर सबसे खराब बिजली कटौती का सामना कर रहा है.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश कोयला संकट(India Coal Crisis) से जूझ रहा है जिसके कारण देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी मात्रा में बिजली की कटौती की जा रही है. कश्मीर (kashmir) इन दिनों सबसे खराब बिजली कटौती का सामना कर रहा है. व्यवसाय, उद्योग से लेकर स्वास्थ्य और शिक्षा तक सभी क्षेत्रों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है.

द क्विंट के लिए सिटीज़न जर्नलिस्ट ने कश्मीर के छोटे उद्योगों और दुकानों का दौरा किया और स्थिति को बेहतर ढंग से समझने के लिए वहां लोगों से बात की.

0

ऑक्सीजन प्लांट के एक कर्मचारी अब्दुल रहमान ने बताया, "अगर 15 मिनट के लिए बिजली चली जाए तो हमें एक घंटे के उत्पादन का नुकसान होता है. अगर यह दो घंटे के लिए चली जाती है, तो हमें चार घंटे का नुकसान होता है. जब बिजली नहीं रहती है तो हमारे पास बैठने और इंतजार करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं रहता है."

एक अन्य निवासी अर्शीद डार भी कुछ ऐसा ही बताते हैं.

"सभी उद्योग प्रभावित हैं, यहां तक ​​​​कि निजी क्षेत्र भी. बहुत सारे लोग हैं जो अपने छोटे, निजी व्यवसायों से आजीविका चलाते हैं. वे सभी प्रभावित हैं. छात्रों की परीक्षा है, बिजली नहीं होने से वो भी प्रभावित है"
अर्शीद डार, स्थानीय निवासी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिन में सिर्फ 2 घंटे की  बिजली आपूर्ति

दुकान के मालिक आरिफ रसूल ने बताया कि उनका सारा काम बिजली पर निर्भर है और पिछले 20 से 25 दिनों से दिन में दो घंटे ही बिजली आ रही है और वे कोई काम नहीं कर पा रहे हैं.

रसूल आगे कहते हैं, "अधिकारियों को पता होना चाहिए कि हमें अपने दैनिक काम के लिए बिजली की जरूरत है लेकिन वे कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. हम संबंधित अधिकारियों से बिजली बहाल करने की अपील करते हैं क्योंकि हमारी आजीविका पूरी तरह से इसी पर निर्भर है।"

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×