ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुणे के ‘शाहीन बाग’ की महिलाओं ने कहा-कागज नहीं दिखाएंगे

पुणे के मोमिनपुरा में भी महिलाओं ने नागरिकता कानून के खिलाफ मोर्चा संभाला हुआ है.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली के शाहीन बाग में महिलाएं CAA-NRC के खिलाफ डटी हुईं हैं. इनसे प्रेरित होकर देशभर में कई जगह महिलाएं प्रदर्शन में हिस्सा ले रही हैं. पुणे के मोमिनपुरा में भी महिलाओं ने नागरिकता कानून के खिलाफ मोर्चा संभाला हुआ है.

0
जब तक मोदी जी ये कानून वापस नहीं लेते, तब तक हम परिवार और बच्चों के साथ प्रदर्शन पर ऐसे ही बैठे रहेंगे.  
साबिरा, प्रदर्शनकारी  

दिल्ली के प्रदर्शनकारियों की तरह इनकी भी मांग है कि सीएए-एनआरसी वापस ली जाए.

हम आपको सत्ता में लाए हैं, तो आपका फर्ज है हमारी रक्षा करना. हमारी हिम्मत बढ़ाना. आइए और हमारे सामने बैठकर बात कीजिए. हम कागज नहीं दिखाएंगे, देश से बाहर नहीं जाएंगे. देश में सभी हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में भाई हैं. हम इनके साथ यहां रहना चाहते हैं और ये देश हमारा है, किसी में ऐसी ताकत नहीं है जो हमें इस देश से दूर करे.  
शहनाज, प्रदर्शनकारी

इन महिलाओं ने पुलिस बर्बरता के खिलाफ भी आवाज उठाई है. प्रदर्शन में शामिल मुसर्रत का कहना है कि कानून और न्याय का आधार हिल चुका है, हम देख रहे हैं कि फायरिंग, लाठी चार्ज हो रही है और पुलिस खड़ी होकर देख रही है. यानी पुलिस भी हमारी रक्षा के लिए नहीं है.

"हम कागज नहीं दिखाएंगे"

प्रदर्शनकारी मुनाफ कहते हैं कि उन्हें हमारे कागज के बारे में पूछने का अधिकार नहीं है. हमने चुनाव से पहले उनसे कागज के लिए नहीं पूछा. आप हमारी वजह से चुने जाते हैं  और फिर आप हमसे कागज मांगते हैं? मेरे पिताजी नहीं रहे, मेरे दादा भी नहीं रहे, मुझे उनके कागज कहां से मिलेंगे?

प्रदर्शनकारी शकील कहते हैं कि लोकतंत्र के 4 स्तंभ जो हम बोलते हैं- विधायिका, कार्यपालिका, न्यायपालिका और मीडिया. अगर ये चारों में मेलजोल हो जाते हैं तो हमारे पास एक ही रास्ता बचता है और वो रास्ता- सड़क. लाठी हम खाएंगे, हाथ नहीं उठाएंगे.

(सभी 'माई रिपोर्ट' ब्रांडेड स्टोरिज सिटिजन रिपोर्टर द्वारा की जाती है जिसे क्विंट प्रस्तुत करता है. हालांकि, क्विंट प्रकाशन से पहले सभी पक्षों के दावों / आरोपों की जांच करता है. रिपोर्ट और ऊपर व्यक्त विचार सिटिजन रिपोर्टर के निजी विचार हैं. इसमें क्‍व‍िंट की सहमति होना जरूरी नहीं है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×