ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी ने पूछा पेगासस को किसने खरीदा !

Supreme Court के फैसले के बाद राहुल गांधी का केन्द्र सरकार पर निशाना

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पेगासस पर आए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले के आधार पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने केंद्र से सवाल किया कि आखिर पेगासस को किसने खरीदा! उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को कांग्रेस सत्र में एक बार उठाएगी.

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को कांग्रेस मुख्यालय प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पेगासस को कौन लोग ऑथराइज कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने भी हमारी बातों पर सहमति जताई है. पेगासस देश के लोकतंत्र पर एक हमला है.

उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि पेगासस को किसने खरीदा, क्योंकि ये कोई आम आदमी नहीं खरीद सकता. ये सरकार ही है जो खरीद सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
राहुल ने आगे कहा कि हम जानना चाहते हैं कि ये किन लोगों पर इस्तेमाल किया गया. क्या किसी और देश ने भी पेगासस का इस्तेमाल किया है. केंद्र सरकार को इसका जवाब देना चाहिए.
हमें खुशी है कि सुप्रीम कोर्ट ने पेगासस मुद्दे पर विचार करना स्वीकार कर लिया है. हम इस मुद्दे को फिर से संसद के शीतकालीन सत्र में उठाएंगे. हम कोशिश करेंगे कि संसद में बहस हो. मुझे यकीन है कि भाजपा इस पर बहस करना पसंद नहीं करेगी.
राहुल गांधी, कांग्रेस नेता

राहुल गांधी ने आगे कहा कि देश की केंद्रीय एजेंसियों पर लगातर प्रहार किया जा रहा है. पेगासस भी उसी काम को कर रहा है. खास तौर पर देश की राजनीति को कंट्रोल करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा रहा है.

हमने पहले भी संसद में ये मुद्दा उठाया है. हम चाहेंगे कि शीतकालीन सत्र में इसकी चर्चा हो.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×