ADVERTISEMENTREMOVE AD

Agnipath Protest:आज भारत बंद,कई शहरों में इंटरनेट डाउन,स्कूल-कॉलेज भी नहीं खुले

Agnipath Protest Bharat Band: मुरादाबाद से शुरू होने वाली और गुजरने वाली 30 रेलगाड़ियो को रद्द कर दिया गया है.

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सरकार की सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के ऐलान के बाद से देशभर में कोहराम मचा है. युवा लगातार इस योजना का विरोध कर रहे हैं. दर्जनों ट्रेनें और सैंकड़ों करोड़ की संपत्ति फूंकने के बाद भी लोगों की उग्रता कम होने का नाम नहीं ले रही है. इसी क्रम में आज कई संगठनों ने भारत बंद (Bharat Band) का ऐलान किया है.

भारत बंद के ऐलान पर रेलवे पूरी तरह मुस्तैद है. आरपीफ और जीआरपी के जवान अलर्ट पर हैं. किसी तरह की अनहोनी से निपटने के लिए प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अलग-अलग शहरों में भारी सुरक्षा

पंजाब में भारत बंद के दौरान सुरक्षा पुख्ता रखने के लिए, एडीजीपी, लॉ एंड ऑर्डर ने सभी सीपी और एसएसपी को विरोध संभालने को लेकर खास निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि "सोशल मीडिया समूहों की गतिविधियों की निगरानी रखें, जो सक्रिय रूप से योजना के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं या फैला रहे हैं."

झारखंड में भी भारत बंद को ध्यान में रखते हुए सभी स्कूलों और कुछ संस्थानों को बंद करने का फैसला किया गया है. झारखंड के शिक्षा सचिव राजेश शर्मा ने खुद इसका ऐलान किया है.

बिहार में भारत बंद को लेकर पहले से ही सुरक्षा कड़ी कर दी गई. सड़क के चौराहों से लेकर रेलवे स्टेशन तक हर तरफ पुलिस के जवान नजर आ रहे हैं. पुलिस किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए तैयार है.

फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता सुबे सिंह ने भी एक बयान जारी करके कहा कि हमने भारत बंद को लेकर पूरी तैयारी कर रखी है. उन्होंने आम जनता से अनुरोध किया कि वे अग्निपथ योजना को लेकर किसी तरह की अफवाह को ना फैलाएं.

यूपी में नोएडा पुलिस के अनुसार, गौतम बुद्ध नगर में धारा 144 पहले से ही लागू है. उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की किसी की भी कोशिश में सख्ती से निपटा जाएगा.

0

अलर्ट पर रेलवे, कई ट्रेनें कैंसिल

अग्निपथ के विरोध प्रदर्शन में देश भर में सबसे ज्यादा नुकसान रेलवे को पहुंचा है. अब तक दर्जनों ट्रेनों को जलाकर खाक कर दिया गया और कई स्टेशनों में तोड़फोड़ की गई है. इन्हींं सब को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने संवेदनशील इलाकों में ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है.

परिचालन कारणों से उत्तर रेलवे, मुरादाबाद मण्डल से शुरू होने वाली और गुजरने वाली 30 रेलगाड़ियो को आज रद्द कर दिया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×