ADVERTISEMENTREMOVE AD

Agnipath Bihar Band:45 अतिरिक्त कंपनियां तैनात,फिर भी बवाल- जानें बिहार का हाल

Agnipath Protest: पटना की सड़कों पर हंगामा, जहानाबाद में आगजनी, गोपालगंज में 15 गिरफ्तार

Updated
राज्य
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के खिलाफ देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन शनिवार, 18 जून को चौथे दिन में प्रवेश कर गया. विरोध-प्रदर्शन के बीच हिंसा की खबर अब पंजाब, केरल और जम्मू-कश्मीर से भी आ रही हैं. इसके बावजूद बिहार में अन्य राज्यों की अपेक्षा छात्रों का विरोध ज्यादा उग्र और हिंसक है. राज्य के कोने-कोने से आती तस्वीरें इसकी बानगी है. बिहार में शनिवार को अग्निपथ योजना के खिलाफ विभिन्न छात्र संघों द्वारा राज्यव्यापी बंद (Bihar Band) बुलाया गया है. मुख्य विपक्षी दल RJD और वाम दलों ने छात्र आंदोलन को अपना समर्थन दिया है. नजर डालते हैं बिहार में भावी 'अग्निवीरों' का अग्निपथ योजना के खिलाफ जारी विरोध-प्रदर्शन की आती खबरों पर.

बिहार ने ट्रेन सेवाएं रोकी

बिहार में 'अग्निपथ' सैन्य भर्ती योजना को लेकर प्रदर्शनकारी सबसे ज्यादा ट्रेनों को निशाना बना रहे हैं. ऐसे में अधिकारियों ने घोषणा की कि बिहार में आज रात आठ बजे तक ट्रेन सेवाएं बंद कर दी गई हैं और कल, रविवार की सुबह चार बजे से शाम आठ बजे तक फिर से इसे रोका जायेगा.

जहानाबाद में प्राइवेट बस और ट्रक में आग लगाई, सशस्त्र बलों की 45 अतिरिक्त कंपनियों को तैनात किया गया

बिहार के जहानाबाद जिले में शनिवार तड़के सुबह प्रदर्शनकारियों ने एक प्राइवेट बस और एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया. गौर करने की बात है कि दोनों गाड़ियां जहानाबाद जिले के तेहटा पुलिस चौकी की आउटपोस्ट में खड़ी थीं.

RJD और वाम दलों के बंद के समर्थन को देखते हुए राज्य पुलिस मुख्यालय में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए. नई इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार ADGP (लॉ एंड आर्डर) संजय सिंह ने कहा कि शाम तक बंद के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सशस्त्र बलों की कुल 45 अतिरिक्त कंपनियां तैनात की गई हैं.

हालांकि राजधानी की सड़कों पर छात्रों का जमकर प्रदर्शन देखने को मिला. कई जगह विरोध उग्र होने के कारण पुलिस को बलप्रयोग भी करना पड़ा.

गोपालगंज में 15 गिरफ्तार, अकेले दानापुर रेल मंडल में 226 करोड़ का नुकसान

गोपालगंज में बंद को जबरदस्ती लागू कराने की कोशिश के आरोप में 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आंदोलनकारियों द्वारा सड़क जाम, आगजनी और पथराव की आशंका के मद्देनजर जिले में धारा 144 के तहत कर्फ्यू लागू है.

बिहार में 'अग्निपथ' सैन्य भर्ती योजना के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन ने ₹200 करोड़ की संपत्ति को नष्ट कर दिया है और 50 कोच और पांच इंजन पूरी तरह से जल गए हैं. यह कहना है दानापुर रेल मंडल के मंडल प्रबंधक प्रभात कुमार का.

न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्लेटफॉर्म, कंप्यूटर सिस्टम और अन्य तकनीकी उपकरण उस समय क्षतिग्रस्त हो गए जब शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन सैकड़ों लोगों ने अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग को लेकर ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों को आग लगा दी और तोड़फोड़ की.

0

दरभंगा में रेलवे स्टेशन के 200 मीटर के परिधि में धारा 144 लागू

बिहार के दरभंगा में सदर अनुमण्डल दण्डाधिकारी ने CrPC की धारा 144 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए विधि-व्यवस्था, शांति-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए मंडल के सभी केन्द्र/राज्य सरकार के महत्वपूर्ण संस्थान एवं प्रतिष्ठान, रेलवे स्टेशन, रेलवे ट्रैक, रेलवे गुमती के 200 मीटर की परिधि में 18 जून से 20 जून 2022 तक कर्फ्यू लागू कर दिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×