ADVERTISEMENTREMOVE AD

Agnipath Scheme: 'अग्निपथ की घोषणा के बाद से तनाव में था युवक', खुदकुशी से मौत

Agnipath Scheme: मृतक युवक के पिजनों ने कहा कि सरकार वापस ले अग्निपथ योजना.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) में लंबे समय से सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की खुदकुशी के बाद मौत हो गई है. मृतक युवक के परिजनों ने बताया कि वह लंबे समय से भर्ती के लिए तैयारी कर रहा था लेकिन अग्निपथ योजाना (Agnipath Scheme) आने के बाद से वह तनाव में रहने लगा और उसने ऐसा कदम उठा लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यह मामला फतेहपुर के कल्याणपुर थाने के हरदौलपुर गांव का है जहां के 22 साल के युवक विकास पटेल ने नौकरी ना मिलने की आशंका से परेशान होकर ऐसा कदम उठाया कि वह जान से हाथ धो बैठा. विकास के पिता का कहना है कि वह लंबे समय से भर्ती के लिए तैयारी कर रहा था लेकिन अग्निपथ योजना के कारण उसकी खुदकुशी से मौत हो गई.

विकास के पिता ने बताया कि, अग्निपथ योजना में केवल चार साल के लिए नौकरी दी जाएगी, इसकी वजह से बच्चा तनाव में था और इसीलिए उसने ऐसा कदम उठाया. वह 6-7 साल से अच्छी मेहनत कर रहा था, वह पहले शारिरीक परीक्षा भी दे चुका है लेकिन अग्निपथ योजना की वजह से ऐसा हुआ. हम सरकार से चाहते हैं कि अग्निपथ योजना वापस ली जाए.

मृतक विकास के दोस्त राजेश कुमार ने बताया कि, विकास हमारे साथ रोज दौड़ने आता था. अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद से ही वह काफी तनाव में था. वह पहले मेडिकल परीक्षा दे कर भी बाहर हुआ है. सरकार की इस योजना से कई छात्र आत्महत्या जैसा कदम उठा सकते हैं.

इनपुट क्रेडिट- विवेक मिश्रा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×