ADVERTISEMENTREMOVE AD

योगी आदित्यनाथ से क्यों मिलने जा रहे हैं अखिलेश के चाचा शिवपाल?

मुलाकात गोमती रिवर फ्रंट पर या फिर महज औपचारिकता?

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जहां एक तरफ अखिलेश यादव किसानों के कर्ज माफी के मुद्दे पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साध रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव आज बुधवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ यादव से मुलाकात करेंगे. शिवपाल और योगी आदित्यनाथ के बीच करीब 11 बजे लखनऊ में मुलाकात होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुलाकात पर सब की नजर

शिवपाल और आदित्यनाथ के मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म है. इस मुलाकात पर सब की नजर इसलिए भी बनी हुई है क्योंकि मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में गोमती नदी पर बने रिवर फ्रंट के जांच का आदेश दिया था. और अखिलेश सरकार में बने रिवर फ्रंट की जिम्मेदारी शिवपाल यादव की थी. लोक निर्माण विभाग शिवपाल यादव के पास था.

जांच के आदेश के बाद शिवपाल ने कहा था कि "मैंने नियमों के तहत काम किया है ऐसे में इसकी जांच हो तो मुझे कोई चिंता नहीं है."

अखिलेश पर शिवपाल की चुटकी

बीते दिनों एक स्कूल के कार्यक्रम में शिवपाल यादव ने अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा था

जिसे बिना मेहनत किए कुर्सी मिल जाती है, वे जिम्मेदारी नहीं निभा पाते हैं. जो बच्चे बाप की बात नहीं मानते हैं वह तरक्की नहीं कर सकते हैं.

अपर्णा ने भी की थी योगी से मुलाकात

इससे पहले मुलायम यादव की छोटी बहु अपर्णा यादव और उनके पति प्रतीक यादव ने योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी. उसके बाद योगी आदित्यनाथ ने अपर्णा यादव की गोशाला का दौरा भी किया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×