अलीगढ़ (Aligarh) सांसद सतीश गौतम रविवार को खैर विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में नव विवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंचे.इस दौरान कार्यक्रम में नव विवाहित दुल्हन ने सांसद से अनोखी मांग रख दी. नई दुल्हन ने सांसद से मुंह दिखाई के रूप में गांव की सड़क बनवाने की मांग रख दी.
दरअसल, अलीगढ़ की तहसील खैर क्षेत्र के गांव कसीसों में नई दुल्हन को आशिर्वाद देने बीजेपी सांसद सतीश गौतम पहुंचे थे. इस दौरान वो दुल्हन को पैसों वाला लिफाफा देने लगे, तो दुल्हन ने कहा कि
सांसद जी गांव का मुख्य मार्ग वर्षों से खराब पड़ा है. आने जाने के अलावा मंदिर जाने का रास्ता भी वही है. मैं कीचड़ से होकर पूजा करने कैसे जाऊँगी?
दुल्हन की ओर से मुंह दिखाई में पक्की सड़क की मांग करते देख पहले तो सांसद भी भौचक्के रह गए. लेकिन, अगले ही पल सांसद ने भी पक्की सड़क अगले एक महीने में बनवा कर देने का वादा कर दिया.
बता दें, तहसील खैर क्षेत्र के गांव कसीसों के निवासी नवीन शर्मा के पुत्र दीपांशु शर्मा की शादी 2 मई को हाथरस के गांव बमनई निवासी बबली शर्मा से हुई थी. बबली M.A. पास है. शादी में सांसद सतीश गौतम को भी निमंत्रण दिया गया था. लेकिन, व्यस्तता के चलते वह शामिल नहीं हो सके.
रविवार को वह वर वधू को आशीर्वाद देने गए थे. मुंह दिखाई में सांसद ने बबली को लिफाफा दिया तो उसने कच्चे मार्ग की जगह पक्की सड़क बनवाने की मांग रख दी.
बताते चलें की दुल्हन ने इस मार्ग को पक्का कराने की मांग आखिर क्यों रखी. क्योंकि, पहली बार दुल्हन बनकर कसीसों पहुंची बबली को सबसे पहले मंदिर पर उतारा गया था. यहां से कच्चे रास्ते से महिलाएं रीति रिवाज के साथ पैदल लेकर घर पहुंची थी. तभी बबली ने रास्ते का हाल देख लिया था. बबली को पता था कि इसी रास्ते से पूजा करने मंदिर आना-जाना है. इसीलिए उसने सांसद के सामने अपनी यह मांग रख दी.
इस मामले पर अलीगढ़ के बीजेपी सांसद सतीश गौतम ने बताया है कि नवीन शर्मा किसान हैं. उनके बेटा की शादी में शामिल नहीं हो सका था. रविवार को वर-वधू को आशीर्वाद देने उनके घर गया था. जब मैं लिफाफा दे रहा था, तभी बहू बबली ने सड़क बनाने की मांग रखी. मुझे भी बहुत अच्छा लगा. एक माह में सड़क बनवाने का वादा किया है. जल्द काम शुरू कराया जाएगा. बबली की तरह सभी बेटियों को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहना चाहिए. बबली से बहुत सी बेटियों को प्रेरणा मिलेगी.
इनपुट
मुकेश गुप्ता, अलीगढ़
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)