ADVERTISEMENTREMOVE AD

अलीगढ़ के सरकारी स्कूल में बड़ी लापरवाही, मिड डे मील की खिचड़ी में निकले कीड़े

अलीगढ़ के BSA ने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई होगी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अलीगढ़ के सरकारी स्कूल में छात्रों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि छात्रों को मिड डे मील में परोसे जाने वाले खाने में कीड़े निकल रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें, अलीगढ़ के ब्लॉक जवां इलाके के सरकारी जूनियर हाई स्कूल जवां में बीते दो दिनों से मिड डे मील में मिलने वाले भोजन में कीड़े निकल रहे हैं. एक दिन खिचड़ी में कीड़े निकलने की शिकायत की गई थी. लेकिन, दूसरे दिन परोसे गए खीर में भी कीड़े निकले.

बताया जा रहा है कि करीब 15 से 20 छात्रों ने खाना खा लिया था. बाकी बच्चों ने खाना फेंक दिया था. जिसमें एक-दो छात्रों की मामूली तबीयत भी खराब हो गई थी. मामले की बाबत कुछ बच्चों ने अपने अभिभावकों को बताया तो शुक्रवार को कुछ अभिभावक भी स्कूल पहुंच गए थे. जहां एमडीएम, सप्लाई टीम और अभिभावकों के बीच कहासुनी हो गई.

छात्रों ने पूरी तरह से एमडीएम का बहिष्कार कर नारेबाजी की. छात्रों ने कहा कि हम भोजन नहीं लेंगे. कीड़े पड़े मिड डे मील की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.

पूरे मामले पर बीएसए सत्येंद्र कुमार ने बताया है कि जवां के कुछ सरकारी स्कूल में वितरण होने वाले मिड डे मील में कीड़े मिलने की शिकायत मिली है. जिसके लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी जवां विनोद कुमार और जिला समन्वयक के.एस राणा को जांच सौंपी गई है. जल्द ही जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

इनपुटः मुकेश गुप्ता, अलीगढ़

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×