ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP:बहू को गंजा किया और बांधकर कमरे में 2 दिन रखा,अलीगढ़ में ससुराल वालों पर आरोप

आरोप है कि महिला को कमरे में बंद करने के बाद ससुराल वालों ने खाना तक नहीं दिया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अलीगढ़(Aligarh) के थाना खैर इलाके के गांव तकीपुर(Takipur) से एक ससुरालियों द्वारा बेहद ही क्रूरता भरा मामला सामने आया है. यहां ससुरालीजनों पर विवाहिता ने आरोप लगाया है कि उसके पति और ससुराल वालों ने उसके साथ बेरहमी से पहले तो मारपीट की. फिर हाथ पैर बांधकर और सिर के बाल काटकर उसे गंजा कर बेइज्जत किया. बाद में हाथ पैर बांधकर कमरे में बंद कर दिया. आरोप है कि खाना-पीना तक नहीं दिया.

घटना के संबंध में पीड़ित महिला ने जानकारी देते हुए बताया कि वह जिला मथुरा के थाना राया क्षेत्र की रहने वाली है. उसकी शादी अलीगढ़ के थाना खैर इलाके के गांव तकीपुर निवासी वीनेश के साथ करीब 14-15 वर्ष पूर्व हुई थी. शादी के बाद अब तक उसके 2 बच्चों ने जन्म ले लिया. लेकिन इन 14-15 वर्षों में ससुराल वालों द्वारा विवाहिता के साथ बेरहमी से मारपीट और अभद्रता करने का मामला बढ़ता ही गया.

पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि बीते 11 अप्रैल को ससुरालीजनों ने इतनी बेरहमी से मारपीट की, कि वह बेहोश तक हो गई. इस दौरान वह दर्द से कराह रही थी कि उसके ससुरालीजनों ने उसके हाथ पैर बांधकर सिर के बाल काटकर उसे गंजा कर बेइज्जत करते हुए घर के एक कमरे में ले जाकर बंद कर दिया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ोसियों ने पीड़ित महिला के घरवालों को दी सूचना

इस पूरी घटना में उसके पति समेत ससुराल के तमाम लोग शामिल रहे. वहीं, विवाहिता का आरोप है कि उसके जेठ का लड़का जो कि जिला मैनपुरी में पुलिस की ड्यूटी करता है, उसका अहम रोल है. महिला के मुताबिक ससुरालियों द्वारा मारपीट की जानकारी किसी पड़ोसी द्वारा उसके मायके पक्ष यानी कि भाई तक पहुंचाई गई.

पीड़ित महिला के पिता-भाई के साथ भी अभद्रता का आरोप

अगले ही दिन महिला का भाई व पिता ससुराल पहुंचे और जद्दोजहद कर पीड़ित महिला को ससुरालियों के चंगुल से बाहर निकाला और पुलिस से शिकायत की. इस दौरान आरोप है कि उनके साथ भी अभद्रता की गई. पीड़िता के मुताबिक संबंधित थाना पुलिस ने मामले में हीला-हवाली दिखाते हुए मुकदमा देरी से 16 अप्रैल की शाम को जाकर बहुत ही मुश्किल से दर्ज किया.

पीड़ित महिला ने गुरुवार को एसएसपी दफ्तर आकर एक बार फिर से न्याय की गुहार लगाते हुए शिकायत की है कि आरोपी ससुराल पक्ष जान से मारने की धमकी देते हुए मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं और इधर पुलिस भी उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है. हालांकि एसपी देहात शुभम पटेल ने महिला को मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×