ADVERTISEMENTREMOVE AD

अरविंद केजरीवाल के घर से दिल्ली पुलिस ने CCTV फुटेज किया जब्त

फुटेज की जांच करेगी दिल्ली पुलिस

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के मुख्य सचिव से बदसलूकी मामले में दिल्ली सरकार मुश्किल में घिरती नजर आ रही है. आप के दो विधायकों की गिरफ्तारी के बाद अब दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर सीसीटीवी फुटेज लेने पहुंची है.

इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए केजरीवाल ने अब लोया मामले की जांच भी इसी तरह कराने की मांग की है. वहीं दिल्ली सरकार के मंत्रियों ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

खबरों के मुताबिक, पुलिस बगैर किसी सूचना के केजरीवाल के घर पहुंची है और इस मामले में उनसे भी पूछताछ हो सकती है. उत्तरी जिला के एडिशनल डीसीपी हरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस दल सीएम हाउस पहुंचा है.

फुटेज की जांच करेगी दिल्ली पुलिस

पुलिस मुख्यमंत्री आवास में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक करेगी. मामले की जांच कर रही पुलिस मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ हुई बदसलूकी के वक्त मौजूद विधायकों से भी पूछताछ कर सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल ने कहा, लोया मामले की भी जांज हो

बदसलूकी मामले पर सीएम केजरीवाल ने कहा, मुझे खुशी है कि जांच हो रही है. लेकिन उन्होंने कहा कि लोया मामले की भी ऐसे ही जांच होनी चाहिए.

“जितनी शिद्दत से इस मामले की जांच हो रही है, मुझे खुशी है. जांच होनी भी चाहिए. लेकिन मैं जांच एजेंसी से कहना चाहता हूं की जज लोया के कत्ल की जांच पे अमित शाह से पूछताछ करने की भी हिम्मत दिखाए तो देश उनको बधाई देगा”
अरविंद केजरीवाल, सीएम, दिल्ली
ADVERTISEMENTREMOVE AD

IAS एसोसिएशन और सरकार में झगड़ा बढ़ा

बदसलूकी के बाद से आईएएस एसोसिएशन इस मामले में कार्रवाई की मांग कर रहा है. पीएमओ में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह से एसोसिएशन के कुछ आईएएस अधिकारियों ने मुलाकत की और कार्मिक डीओपीटी में शिकायत दर्ज कराने की मांग की.

मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा सरकार ने शिकायत का संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा कि हमें अधिकारियों को वर्क-फ्रेंडली माहौला मुहैया कराना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
“मंत्री ने हमें आश्वासन दिया है, उन्होंने कहा है कि वह पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं. उन्होंने कहा है कि कानून के हिसाब से पूरी कार्रवाई की जाएगी. अधिकारियों को जो प्रोटेक्शन चाहिए और जो उनकी गरिमा है उसे बनाए रखना चाहिए. इसके लिए जो भी जरूरी कदम होंगे वो उठाए जाएंगे.”
मनीषा सक्सेना, सचिव, आईएएस एसोसिएशन
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये भी पढ़ें-

AAP विधायक 14 दिन के लिए जेल भेजे गए,मुख्य सचिव से मारपीट का मामला

(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×