ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी को पसंद आया एप्पल के CEO टिम कुक का गिफ्ट

एप्पल के सीईओ टिम कुक और पीएम मोदी की यह मीटिंग मोदी के ऑफिशियल रेसीडेंस 7 आरसीआर पर हुई.

Updated
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत दौरे पर आए एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) टिम कुक ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

इस मुलाकात के लिए कुक अपने साथ नरेंद्र मोदी को देने के लिए एक स्पेशल गिफ्ट लेकर आए थे. और वह था ‘नरेंद्र मोदी मोबाइल एप’ का लेटेस्ट संस्करण, जिसे मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने लांच किया. इस खास तोहफे के लिए पीएम मोदी ने ट्वीट कर टिम कुक को धन्यवाद कहा.

मोदी और कुक के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई. कुक एप्पल के सीईओ के तौर पर पहली बार भारत आए हैं. यह मीटिंग मोदी के ऑफिशियल रेसीडेंस 7 आरसीआर पर हुई. दोनों की यह मुलाकात अच्छी रही.

एक ट्वीट में मोदी ने कहा कि धन्यवाद टिम कुक! आपके विचार एवं प्रयास हमेशा बेहतरीन रहे हैं. इस पर कुक ने जवाब दिया कि यह एक अच्छी मुलाकात थी. इसके लिए धन्यवाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. अगले भारत दौरे की प्रतीक्षा कर रहा हूं. नए एप के लिए शुभकामनाएं!

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में एप की जानकारी देते हुए लिखा कि उन्हें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि टिम कुक ने ‘नरेंद्र मोदी मोबाइल एप’ का नया संस्करण लांच किया.

कुक और मोदी के बीच यह दूसरी मुलाकात है. वे मोदी की अमेरिका विजिट के दौरान भी उनसे मिल चुके हैं. सितंबर 2015 में सिलिकॉन वैली में कुक और मोदी की मुलाकात काफी पॉजिटिव बताई गई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×